अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Major accident in Agra: आगरा में बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, पांच लोगों की मौत

आगरा। Major accident in Agra: यूपी में बड़ा घटित हाे गया। एक्सप्रेस−वे पर डिवाइडर से टकराकर बरातियों की कार पलट गई। इस भीषण हादसे में पांच बरातियों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग हुए घायल। दो को दिल्ली रेफर किया। एक घायल का एसएन इमरजेंसी में उपचार चल रहा है।

बरात दिल्ली से देवरिया जा रही। एत्मादपुर के कुबेरपुर इंटरचेंज के कर्व पर ओवरस्पीड के कारण हादसा घटित हुआ है।

हादसे के बाद कैंसिल हुई शादी

सभी घायल इंब्रायड्री का काम करते थे। मृतक गौतम दूल्हे संतोष का भाई है। मृतक प्रवीण पटना के प्रहलादपुर का रिश्तेदार है। वहीं संजय शर्मा पड़ोसी हैं। नोएडा यूसूफपुर चक साबेरी का रहने वाले संतोष की बरात देवरिया जा रही थी। बताया गया है कि कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। राहुल यादव नामक घायल को छुट्टी दे दी गई है। चंदन और सुदेश गौतम के दोस्त हैं। कार सुदेश की थी और वो ही खुद ड्राइव कर रहा था। हादसे के बाद शादी कैंसिल कर दी गई है।

मृतकों के नाम

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले चंदन, बिहार के सुदेश, संजीव शर्मा, गौतम कुमार और प्रवीन

घायलों के नाम

ग्रेटर नोएडा के देवतपुर के रहने वाले राहुल यादव, गाज़ियाबाद के अजय कुमार, ग्रेटर नोएडा के कुलदीप यादव।

Related Articles

Back to top button