मंडी धनौरा में मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाली तिंरगा यात्रा रैली, गूंजे आजादी के तराने
मंडी धनौरा। साम्प्रदयिक सौहार्द की अलख के साथ आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग ने ध्वजारोहण के बाद नगर में तिरंगा यात्रा रैली निकाली। सिर पर टोपी और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर निकले। जिसके जरिए देश प्रेम और देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीतों के साथ युवा झूमते नजर आए। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीत व आजादी के तराने गूंजे।
तिरंगा यात्रा जामा मस्जिद से शुरू हुई जो नगर के मोहल्ला कटरा, हरदेव बाजार, गंज बाजार, महाराजा अग्रसेन बाजार, मोहल्ला महादेव, कलाली चुंगी, शेरपुर चुंगी, बाईपास मार्ग होते हुए होली पार्क पहुंच कर समाप्त हुई।
इस दौरान डा. इस्माईल सैफी, डा. शौकत अली, डा. अनीस मलिक, शमीम अहमद सैफी, इरशाद मंसूरी, कलवा ठेकेदार, नौशाद मंसूरी, मनव्वर अली, कलवा मेंबर, ताज अहमद, भूरे जसपुरिया, मो हाशिम आदि रहे।