मंगल लक्ष्मी फेम Deepika Singh की आंख में हुआ ब्लड क्लॉट, कैसे शूट कर रहीं रोने वाले सीन?
टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका सिंह(Deepika Singh) हादसे का शिकार हो गई हैं। इस वजह से उन्हें शूटिंग से टाइम निकालकर अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ा है। एक्ट्रेस की आंखों में खून का थक्का जम गया है। हाल ही में दीपिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उनकी आंखों में ब्लड क्लॉटिंग देखी जा सकती है। एक्ट्रेस ने खुद खुलासा करते हुए बताया कि शो की शूटिंग के दौरान उन्हें ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हुई है। ज्यादा ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से उनकी आंखों में इन्फेक्शन हो गया है। बता दें कि दीपिका सिंह इन दिनों शो ‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही हैं।
दाहिनी आंख में ब्लड क्लॉटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका सिंह(Deepika Singh) ने खुलासा किया कि ‘मंगल लक्ष्मी’ की शूटिंग के दौरान उन्हें आंखों में जलन की समस्या हुई। जब उन्होंने अपने को-एक्टर को इस बारे में बताया तो उसने बताया कि उनकी दाहिनी आंख में ब्लड क्लॉटिंग है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मुझे ब्लड क्लॉटिंग के बारे में पता चला तो मैं तुरंत ही डॉक्टर के पास गई और उन्होंने बताया कि ऐसा चोट की वजह से हुआ है। डॉक्टर ने मुझे आई ड्रॉप दी है।’
शूट करना हो रहा मुश्किल
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘डॉक्टर का कहना है कि मेरी आंख में चोट लग गई है और इसे ठीक होने में करीब चार से पांच दिन लग सकते हैं। डॉक्टर ने मुझे कहा है कि मैं अपनी आंखों पर ज्यादा प्रेशर न डालूं। साथ ही ग्लिसरीन या किसी दूसरी चीज का यूज न करूं।’ दीपिका ने आगे कहा, ‘ब्लड क्लॉटिंग की वजह से मेरे लिए सीन शूट करना मुश्किल हो रहा है। मेरे कई रोने वाले सीन हैं, जिनके लिए मुझे ग्लिसरीन का यूज करना था लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं।’
शूट से नहीं ले सकती छुट्टी
दीपिका सिंह(Deepika Singh) ने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान अधिकतर मेरे हॉफ सीन लिए जा रहे हैं। शूटिंग में दिक्कत हो रही है लेकिन मेरी कोशिश है कि मेरी वजह से शो पर कोई रुकावट नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘मैं मड आइलैंड में शूटिंग कर रही थी, जहां तापमान बढ़ने की वजह से मुझे दिक्कत हुई। शो में शादी का ट्रैक चल रहा है और मेरी एंट्री लगभग हर सीन में है इसलिए मैं छुट्टी नहीं ले सकती हूं।’
गौरतलब है कि दीपिका सिंह ने शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाया था। इस शो से उन्हें आदर्श बहू की पहचान मिली और वो घर-घर में मशहूर हो गईं। साल 2016 में शो बंद होने के बाद दीपिका ने टीवी से ब्रेक ले लिया। हालांकि 2019 में उन्होंने टीवी पर वापसी की और अब एक्ट्रेस ‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही हैं।