अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंराजनीति

अमरोहा में मायावती की मुस्लिमों को रिझाने की कोशिश, दानिश पर हमला

CNB News Amroha : बसपा सुप्रीमो मायावती अमरोहा में भाजपा -कांग्रेस पर जमकर बरसी। साथ ही मुस्लिमों को रिझाते हुए सांसद दानिश अली पर हमला बोला। कहा दानिश अली ने जनता के साथ विश्वासघात किया लेकिन हमने मुस्लिम समाज को निराश नही किया। दोबारा फिर मुस्लिम प्रत्याशी दिया। अब फैसला आपके हाथ में है।

रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी के अमरोहा में पार्टी प्रत्याशी मुजाहिद अली के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने यहां पहुंची। मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन इन्होंने पूंजीपतियों का भला किया। इनकी कथनी करनी में अंतर रहा। इसलिए यह सत्ता से दूर हुए। अब यह दोबारा सत्ता में आने वाले नही है।

भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा नोटंकी व जुमलेबाजी करके लोगों को बरगलाती है लेकिन अब उसके बहकावे में कोई आना वाला नही है। भाजपा ने एक चौथाई भी विकास नही किया केवल अपने मित्रों और नेताओं को मालदार करने में लगी है। भाजपा की सरकार में किसान, मजदूर दलित हर कोई परेशान है। रोजगार के नाम पर इनके पास केवल झूठे वादे है।

मुस्लिमों को रिझाने की कोशिश, दानिश पर जमकर निकाली भड़ास

मायावती ने अमरोहा के जोया में आयोजित जनसभा में मौजूदा सांसद दानिश अली पर भड़ास निकालते हुए जमकर बरसी। बोली, जिनको हमने और आपने यहां से जिताकर संसद भेजा। उसने जीतने के बाद पार्टी और न ही जनता का सम्मान रखा। उन्होंने अमरोहा की जनता के साथ विश्वास घात किया। क्षेत्र के विकास के लिए कोई उत्थान नही किया। इसलिए हमने अबकी बार उनका टिकट काट दिया। लेकिन इसकी सजा मुस्लिम समाज को नही दिया। आपके समाज के मुजाहिद अली को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा है, अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उनको आप भारी मतों से जिताकर संसद भेजे।

अब इंडिया गठबंधन से मैदान में दानिश
2019 के चुनाव में बसपा ने अमरोहा से दानिश अली को मैदान में उतारा था। दानिश अली बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को 63 हजार वोटों से जीत कर सांसद बने थे। लेकिन दिसंबर 2023 में मायावती ने दानिश अली की कांग्रेस से नजदीकियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब दानिश अली इंडिया गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे है। शनिवार को राहुल गांधी अखिलेश यादव ने उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनसभा की थी।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button