मुरादाबाद: TMU में MBBS छात्र ने किया सुसाइड, 4 दिन पहले महिला प्रोफेसर का मिला था शव… स्टूडेंट्स में दहशत
मुरादाबादः तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी(TMU) में आत्महत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है. यूनिवर्सिटी में 4 दिन में यह दूसरी और 25 दिन में तीसरी आत्महत्या है.
मिली जानकारी के अनुसार, तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में एमडी एनेस्थीसिया द्वितीय वर्ष के छात्र ओशो राग चौधरी रांची झारखंड का रहने वाला था. ओशो राग चौधरी टीएमयू कैंपस में हॉस्टल के कमरा नं. एफ-106 में रह रहा था. गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजकर 27 मिनट बजे एमएस ओब्स एंड गायनी के डॉ. आशी ने ओशो के रूममेट डॉ. आशीष प्रकाश (एम.एस. जनरल सर्जरी) को फोन कर बताया कि कल शाम से ओशो फोन नहीं उठा रहा है. इस पर डॉ. आशीष ने बताया कि वह कल से रूम पर नहीं था, मैं अभी रूम पर जाकर देखता हूं. इसके बाद तुरंत बाद सुबह 8 बजकर 40 बजे आशीष प्रकाश ने हॉस्टल में जाकर चेक किया तो देखा कि कमरा अन्दर से बंद था. जब दरवाजा काफी खटखटाने पर भी नहीं खुला तो उसने अपने बैचमेट डॉ. नितेश बिष्ट को बुलाया. दोनों ने मिलकर किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि ओशो राग का शव लटक रहा था. इसकी जानकारी तुरंत आशीष प्रकाश ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी. तत्काल ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाना पाकबड़ा पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर इस घटना की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने डॉ. ओशो राग चौधरी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
इसके पहले तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी(TMU) में असिस्टेंट प्रोफेसर ने अदिति ने आत्महत्या कर ली थी. पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में ज्वाइन करने के 15 दिन बाद ही डॉक्टर अदिति असिस्टेंट प्रोफेसर ने यह आत्मघाती कदम उठाया था. पुलिस को डॉ. अदिति के कमरे में दवाइयां और चाकू पड़ा मिला था. लेकिन कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली अदिति का तलाक हो चुका था.
इसके पहले 9 जून को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी(TMU) में बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र अक्षतने आत्महत्या कर ली थी. गर्मी की छुट्टी होने की वजह से बेटे को घर ले जाने के लिए पिता मुरादाबाद आने वाले थे. मृतक छात्र मूल रूप से आगरा का रहने वाला था. एसपी सिटी ने बताया था कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्र ने आत्महत्या की थी.