अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

चीन में हुई मुलाकात, UP के छोरे पर फिदा हुई इंग्लैंड की गोरी मैम, जल्द करेंगे शादी

बरेली। प्रेम किसी भी भाषा, देश, मजहब का मोहताज नहीं होता। वह किसी भी धर्म को नहीं मानता। मानता है तो सिर्फ सच्चे प्रेम को। शहर के रहने वाले एक युवक ने इंग्लैंड की रहने वाली युवती इतनी भा गई बात शादी तक जा पहुंची। शुक्रवार को कोर्ट मैरिज के लिए दोनों ने शहर पहुंचकर आवेदन किया है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही उनका विवाह प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।

चीन में नौकरी के लिए गए थे शिवम

शहर के रहने वाले शिवम मिश्रा की शिक्षा बरेली के ही स्कूल व कॉलेज से हुई है। नौकरी करने के लिए वह चीन चले गए। वहां पर उनकी मुलाकात इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली लुसी रालिंग से हुई। कुछ ही मुलाकातों में दोनों के बीच प्रेम हो गया। बात आगे बढ़ी तो दोनों से शादी का फैसला कर लिया। भले ही दोनों के धर्म अलग है लेकिन प्रेम के आगे ये सब बात छोटी हो जाती है।

लुसी इंग्लैंड से आई बरेली

शिवम इंग्लैंड से अपनी दुल्हनियां लुसी को लेकर शहर पहुंचे। शुक्रवार को वह अधिवक्ता शांतनु मिश्रा के साथ कोर्ट पहुंचे वहां पर उन्होंने शादी के लिए आवेदन कियाा है। दाेनों की ओर से मौजूद गवाहों के साथ कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है, नियम के अनुसार नोटिस सूचना जारी करने के बाद कोर्ट से विवाह स्वीकृति मिलेगी व विवाह के प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। शिवम के साथ उनकी बहन शिवी मिश्रा समेत अन्य दोस्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button