मंत्री बनते ही बोले OP, पीला गमछा पहन कर जाइये, थानेदार की हिम्मत नही आप को कुछ कह दें ! वीडियो वायरल
हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सुभाषपा के अध्यक्ष OP राजभर इन दिनों फिर से चर्चाओं में है। उनका पीला गमछे का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
CNB News ब्यूरों : सुभाषपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar ) कुछ दिनों पहले ही दोबारा योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने है। मंत्री बनते ही वह जोश में है। उनका एक ताजा बयान आया है जो खूब वायरल हो रहा है। कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे है कि अब आपको डरने की जरूरत नही है।
थाने जाओ तो सफेद नही पीला गमछा पहन कर जाइये, केवल 20-25 रुपए का मिल जाएगा। फिर थाने जाइये, थानेदार की हिम्मत नही आपको कुछ कह दे। आपके पीले गमछे में उसको ओपी राजभर का अक्श नजर आएगा। थानेदार तो छोड़िए एसपी डीएम की भी हिम्मत नही की आपको कुछ कह दे ! ओपी राजभर के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस पर चुटकी ले रहे तो वही कुछ लोग इसको सही बता रहे है। हर्ज क्या है पीला गमछा पहनने में है।
अपने व्यंग्य भरे बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) पीला गमछा पहनने की सलाह देकर इन दिनों फिर से चर्चा में है। कुछ लोगों का मानना है कि वह इस तरह के बयान चर्चा में बने रहने के लिए ही देते है। मंत्री बनने से पहले उनका बयान आया था कि जब तक उनको मंत्री नही बनाया जाएगा। लोकसभा 2024 के लिए आचार संहिता लागू नही होने दूंगा।
ओमप्रकाश राजभर 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन तोड़ कर समाजवादी पार्टी के साथ चले गए थे। प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने पर अमित शाह ने उनको भाजपा में शामिल करा लिया था। हालांकि योगी के विरोध के चलते वह भाजपा में शामिल हुए। तब से ही उम्मीद लगाई जा रही थी उनका मंत्री बनना तय है। क्योंकि पहले भी योगी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री थे। 2022 के चुनाव के समय भाजपा छोड़ सपा में शामिल हो गए थे। उस समय उन्होंने योगी को मंचों से खूब बुरा भला कहा था।
सफेद गमछा मत लगाओ, पीला गमछा लगाकर किसी थाने पर जाओ, तेरे चहेरे में ॐ प्रकाश राजभर दरोगा जी को नजर आएगा। फिर दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें. pic.twitter.com/W7yn2LlJvr
— Priya singh (@priyarajputlive) March 7, 2024