अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घर पर आकर वारदात को बदमाशों ने दिया अंजाम

लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव में अज्ञात बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक निगोहां थाना क्षेत्र के ग्राम मीरख नगर के रहने वाले शहंशाह पुत्र रहमत अली प्राॅपर्टी डीलर हैं. बताया जाता है कि सोमवार की रात घर लौटने के बाद वह बाहर खड़े थे. उसी दौरान कार सवार कुछ लोग पहुंचे और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर घर के अंदर मौजूद परिवारवाले बाहर की तरफ दौड़े, लेकिन कार सवार भाग निकले. वहीं फायरिंग और हमले की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए. इसके बाद परिजन घायल शहंशाह को लेकर अस्पताल ले गए. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. कार सवार बदमाशों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गईं हैं. कुछ इनपुट मिले हैं. उसी के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. फिलहाल अभी कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button