अमरोहा
Trending

धनौरा में बिजनौर के पशु व्यापारी से बदमाशों ने लूटी 90 हजार की नकदी व मोबाइल

अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र के चुचैला खुर्द की सिंचाई नहर के पुल पर गुरुवार की रात को दिया घटना को अंजाम। बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचों के बल पर बिजनौर के बास्टा के पशु व्यापारी को बंधक बना लिया। विरोध पर मारपीट की और नकदी समेत मोबाइल लूट कर फरार हो गए। थाने पहुंच कर पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

CNB News Amroha : गुरुवार की मध्यरात्रि को मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर पुलिस चौकी इलाके के चुचैला खुर्द सिंचाई नहर के पुल पर बाइक सवार चार बदमाशों ने बिजनौर के बास्टा कस्बे के पशु व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पीड़ित व्यापारी पिकअप गाड़ी से अपने घर लौट रहा था। वारदात के बाद थाने पहुंच कर पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

संभल से लौट रहा था पीड़ित व्यापारी
बिजनौर की चांदपुर कोतवाली के कस्बा बास्टा के मोहल्ला धोबियान निवासी मो शुऐब पुत्र पप्पू कुरैशी और अनस पुत्र नफीस संभल स्थित मीट फैक्ट्री में तीन पशु बेचकर वापस लौट रहे थे। चुचैला खुर्द के निकट बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी।

पिकअप के आगे लगाई बाइक फिर तान दिए तमंचे
गुरुवार की मध्यरात्रि को करीब दो बजे जैसे व्यापारी शुऐब चुचैला खुर्द सिंचाई नहर के पुल पर पहुंचे चुचैला खुर्द की ओर से आए दो बदमाशो ने बाइक गाड़ी के आगे डाल दी, जिससे उन्होंने गाड़ी रोक ली। गाड़ी रुकते ही दूसरी साइड से दो और बदमाश भी आ गए। चारों ने गाड़ी रुकते ही तमंचे तान दिए। विरोध पर डंडो से जमकर मारपीट की। तमंचों के बल पर बदमाश 90 हजार की नकदी और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

थाने पहुंच दी तहरीर
वारदात के बाद पीड़ित व्यापारी मंडी धनौरा थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पीड़ित को साथ लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

घटना को लेकर ये बोली पुलिस
पीड़ित पशु व्यापारी ने थाने पहुंच कर वारदात की जानकारी दी है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार का कहना है कि शुरुआत जांच में मामला आपसी लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। उस एंगल पर भी पुलिस जांच में जुटी है। दूसरी ओर घटना की सटीक जांच पड़ताल को पुलिस टीम जुटी है।

Related Articles

Back to top button