उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंराजनीतिराज्य

मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सभा में पैसे बांटे, वीडियो सामने पर जिलाध्यक्ष समेत तीन पर मुकदमा

Lok Sabha Chunav 2024 : उत्तर प्रदेश में बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद की जनसभा में पैसे बांटने का वीडियो सामने आया। वीडियो सामने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने बसपा जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा कायम कर लिया है।

मामला उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले का है। बताया जाता है कि एक दिन पहले शुक्रवार को कौशाम्बी के मूरतगंज में बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर व मायावती के भतीजे आकाश आनन्द की जनसभा थी। आकाश आनंद BSP प्रत्याशी शुभ नारायण के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने चायल तहसील के मूरतगंज पहुंचे थे।

आकाश आनंद BSP

कार्यक्रम के एक दिन बाद जनसभा स्थल से कुछ दूरी पर ही कुछ लोगो को पैसे बांटने का वीडियो सामने आया। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला चुनाव आयोग तक पहुंचने से पहले ही प्रशासन अलर्ट हो गया। पुलिस ने पैसे बांटने वालों की पहचान कर मुकदमा कायम कर लिया।

आकाश आनंद BSP

क्या है वीडियो में ?
सामने आए वीडियो में जनसभा स्थल से कुछ दूरी पर ही दो तीन लोग कुछ लोगों को पैसे बांट रहे है। जिनके हाथों में गड्डी है। वो 500-500 के नोट लोगों को देते हुए दिखाई पड़ रहे है। जिन लोंगो को पैसे बांटे जा रहे है उनके गले में नीला पट्टा पड़ा है व नीली टोपी ओढ़े हुए है। साथ ही आपस में बातें करते हुए भी दिखाई पड़ रहे है। नोट बांटने के एक एक कर तीन वीडियो सामने आए है ।

आकाश आनंद BSP

एसडीएम ने की वीडियो की पुष्टि
पैसे बांटने का वीडियो सामने के बाद डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने चायल एसडीएम को मामले की जांच सौंप दी है। एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वीडियो जनसभा स्थल का है। पुलिस ने बसपा जिलाध्यक्ष महेश चौधरी, रत्नेश , विजय और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दायर कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button