उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

UP: मुरादाबाद के बीजेपी कैंडिडेट सर्वेश सिंह का निधन, कल ही डाला था वोट

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Seat) पर वोटिंग के एक बाद ही आज बीजेपी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया. कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद के गले में कुछ दिक्कत थी. उजका ऑपरेशन हुआ था. वह जांच के लिए एम्स गए थे, इसी दौरान उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते उनकी जान गई है. बीजेपी उम्मीदवार की उम्र लगभग 72 वर्ष थी.

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया, ”कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया है. उनके गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था, कल वह जांच के लिए एम्स गए थे और आज उनका निधन हो गया.”

मुरादाबाद में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही मतदान संपन्न हुआ था. कुंवर सर्वेश वोट डालने भी पहुंचे थे. कुंवर सर्वेश को भाजपा ने 2014 में मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव जीत गये थे लेकिन 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) के डॉक्टर एस टी हसन से पराजित हो गये थे. इस बार भी भाजपा (BJP) ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था और उनकी मुख्य प्रतिद्धंद्धी सपा की रुचि वीरा को माना जा रहा था.

अब चुनाव का क्या होगा? बीजेपी उम्मीदवार के निधन से चुनाव और सीट को लेकर सवाल उठा रहा है. जानकारों के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चूंकि वोटिंग हो चुकी है, इसलिए काउंटिंग होगी. अगर सर्वेश सिंह जीत जाते हैं तो सीट रिक्त घोषित की जाएगी और इस पर फिर से चुनाव होगा. अगर वह हार जाते हैं तो जीते हुए उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. और चुनावी प्रक्रिया को पूरा मान लिया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख: बीजेपी उम्मीदवार के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं. ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

Related Articles

Back to top button