अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

UP: बेटों को जहर देकर मां ने की खुदकुशी, जेठ और जेठानी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के उन्नाव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने दो बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया। जबकि बड़े बेटे का इलाज कानपुर में चल रहा है। महिला के पिता ने थाने पहुंचकर ससुरालीजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव का है। जहां एक महिला ने दो बच्चों को जहर देकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बिहार थाना क्षेत्र के चिकंदरपुर गांव के रहने वाले शिव शंकर ने सदर कोतवाली में तहरीर दी कि 13 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी सोमवती की शादी पटकापुर के रहने वाले मोतीलाल के बेटे संतकुमार से की थी। उसके दो बेटे 12 साल का अंश और 9 साल का सुधीर है। चार महीने पहले दामाद संत कुमार की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद से जेठ कमलेश, प्रकाश, बालकराम और जेठानी मधु आए दिन सोमवती को प्रताड़ित करने लगे। साथ ही उसे भी आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे।

मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराली जनों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर सोमवती ने शनिवार रात दोनों बेटों को जहरीला पदार्थ खिलाकर फांसी लगा ली। सोमवती और उसके छोटे बेटे सुधीर की मौत हो गई। जबकि अंश का हैलट में इलाज चल रहा है। उधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तहरीर में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Related Articles

Back to top button