अमरोहाउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिवताजा ख़बरेंदुनियादेशधर्मराजनीतिराज्य

बछरायूं में सांसद दानिश अली ने किया 5 करोड़ की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण

सांसद दानिश अली द्वारा कराए गए 12 किमी लंबी सड़क के निर्माण से बछरायूं क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांवों के हजारों लोगों को लाभ पहुंच सकेगा।

CNB News Desk : शनिवार को अमरोहा लोकसभा से सांसद दानिश अली ने दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले पांच करोड़ की लागत से बनी 12 किमी लंबी सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क मार्ग के निर्माण से लोगों को सुरक्षित व सुलभ यात्रा का अनुभव होगा।

सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पांच करोड़ की लागत से बनी बछरायूं शेरपुर सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। सांसद ने कहा कि सड़क के बनने से बछरायूं, तोमड़ा, इन्दरपुर, ततारपुर गर्वी, ढयोटी, वसी मुस्तकम व शेरपुर के हजारों लोगों का सफर आसान हो सकेगा।

सांसद ने दावा करते हुए कहा कि उनके द्वारा जितने विकास कार्य किए गए पहले किसी ओर न नही कराए। सांसद ने लोगों की जन समस्याएं भी सुनी। वहीं ग्रामीणों ने सांसद का सड़क निमार्ण के लिए आभार जताया। गौरतलब है कि सांसद द्वारा करीब 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया गया है साथ ही सड़क की चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर पौने चार मीटर की गई।

 

 

 

Related Articles

Back to top button