फ़िल्मी जगतमनोरंजन

शोभिता धुलिपाला से आज सगाई कर सकते हैं Naga Chaitanya? बेटे के लिए नागार्जुन ने बनाया स्पेशल प्लान

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Engagement: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. ये कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है लेकिन अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. ये लव बर्ड छुपछुपाते हुए ट्रिप पर जाते हैं और साथ में आजतक कोई तस्वीर भी शेयर नहीं की है. नागा और शोभिता ने अब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. ये कपल शादी करने जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो आज नागा और शोभिता सगाई करने जा रहे हैं. सगाई के साथ शादी को लेकर एक खास अनाउंसमेंट भी होने वाली है.

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य तीन साल पहले अलग हो गए थे. तलाक के बाद से ही नागा शोभिता को डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई थी.   अब सगाई की खबर सुनकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.

आज होगी सगाई

द ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक नागा चैतन्य- शोभिता धुलिपाला आज नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला सगाई करने जा रहे हैं. ये फंक्शन नागा के घर पर होने वाला है. फैंस अब सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो नागार्जुन बेटे की शादी का नोट रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नागार्जुन ही सगाई की फोटो शेयर करेंगे.

यूरोप ट्रिप का वीडियो हुआ था वायरल

हाल ही में नागा और शोभिता वेकेशन मनाने के लिए यूरोप गए थे. जहां से दोनों का वाइन टेस्ट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें और ज्यादा आने लगी थीं.

बता दें नागा चैतन्य की पहले सामंथा रुथ प्रभु से शादी हुई थी. ये कपल 2017 में शादी के बंधन में बंधा था. सामंथा और नागा की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. 2021 में इस कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके तलाक की अनाउंसमेंट की थी.

Related Articles

Back to top button