अमरोहा से BSP प्रत्याशी का नाम फाइनल ! चौकाने वाला होगा नाम, घोषणा कल
अमरोहा से बसपा प्रत्याशी के नाम की अटकलों पर गुरुवार को विराम लग जाएगा। BSP सूत्रों ने दावा किया है कि वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राईन प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगे। अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए नाम चौकाने वाला हो सकता है।
इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट –
CNB News Amroha : लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक चुप्पी साधे BSP कल अमरोहा में प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी। बसपा सूत्रों का दावा है कि पार्टी स्तर से प्रत्याशी के नाम पर फाइनल मोहर लग गई है। कल यानी गुरुवार को आयोजित होने वाले कैडर कैम्प में प्रत्याशी के नाम की घोषण वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राईन करेंगे। प्रत्याशी का नाम चौकाने वाला हो सकता है ?
Amroha News आज होगी BSP प्रत्याशी की घोषणा
गुरुवार को अमरोहा के जोया कस्बे में हाइवे किनारे एक होटल में बसपा की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राईन समेत क्षेत्र के बसपा के नेता शामिल होंगे। बसपा सूत्रों ने दावा किया है कि प्रत्याशी का नाम फाइनल हो चुका है। गुरुवार को नाम की घोषणा की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो डासना नगर पंचायत निवासी बसपा नेता मुशाहिद हुसैन को अमरोहा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम पर मोहर लग चुकी है। केवल घोषणा होनी ही बाकी है। मुशाहिद हुसैन पुराने बसपा नेता है। गाजियाबाद की डासना नगर पंचायत से उनकी पत्नी बसपा की मौजूदा चैयरमेन है। उनको अमरोहा लोकसभा से बसपा (BSP) प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना है। उनका नाम अमरोहा के लोगों के लिए चौकाने वाला हो सकता है। क्योंकि अमरोहा की राजनीति से वह कोसों दूर है साथ ही उनका होम नगर अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में भी नही आता है।
वैसे तो अमरोहा सीट से बसपा (BSP)से कई लोग टिकट के दावेदार है। खुद को समाजसेवी बताने वाले डा मेराजुद्दीन भी करीब एक महीने से लोकसभा क्षेत्र में डोर टू डोर घूमकर फील्ड बनाने में जुटे है। उनका दावा है कि बसपा से उनका टिकट फाइनल है। इनके अलावा कई और बसपा नेता भी टिकट की लाइन में है। अब कल देखना होगा कि कौन अमरोहा से बसपा प्रत्याशी बनता है।
गठबंधन की उम्मीदों पर लग जाएगा विराम
लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नही बचा है। माना जा रहा है 15 मार्च के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में सभी पार्टी चुनाव को लेकर एक्टिव है लेकिन बसपा किसी भी तरह के अपने पत्ते नही खोल रही थी। बसपा की चुप्पी से गठबंधन में जाने का बल मिल रहा था।
गुरुवार को अगर अमरोहा से बसपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा होती है तो गठबंधन की उम्मीदें खत्म हो जाएगी। सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद अमरोहा सीट कांग्रेस को मिली है। वहीं भाजपा भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। कंवर सिंह तंवर को भाजपा ने यहां से प्रत्याशी बनाया है।