लखीमपुर खीरी: गर्म रॉड से प्रेमिका के चेहरे पर लिखा अपना नाम, लव मैरिज से इनकार पर दी सजा
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी को एक युवक ने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में गर्म सलाई से किशोरी के चेहरे पर अपना नाम लिख दिया। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास किया। कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज होने के बाद मुकदमे में पाक्सो एक्ट के साथ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई है।
पुलिस को दी तहरीर में किशोरी की मां ने बताया कि 19 अप्रैल को दिन में करीब 11.30 बजे उसकी पुत्री पड़ोस की दुकान से सामान लेने के लिए गई थी। जब वह सामान लेकर लौट रही थी, तभी आरोपी अमन उसे जबरन अपने घर ले गया। उसने तीन दिनों तक बेटी को बंधक बनाकर रखा। उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्म सलाई से उसके चेहरे पर अपना नाम लिख दिया। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास किया।
लखीमपुर खीरी कोर्ट में बयान दर्ज होने के पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म की बढ़ाई धारा परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सामान्य मारपीट, गालीगलौज व बंधक बनाने की धाराओं में मामला दर्ज किया था। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद जब कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए कराए गए तब बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ पाक्सो और दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी। मामले की जांच धौरहरा कस्बा प्रभारी राजजीत यादव को सौंपी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने बताया कि घटना की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।