‘मेरे बॉडी पार्ट्स पर कैमरा करते हैं जूम’, पैपराजी पर भड़कीं Nora Fatehi, बताया कैसे करते हैं परेशान
बॉलीवुड में अपने डां और इन दिनों एक्टिंग से हर किसी के दिलों में उतर जानें वाली नोरा फतेही(Nora Fatehi) किसी परिचय की मोहताज नहीं है, उन्होंने अपने दम पर सिनेमा जगत में नाम कमाया है. नोरा फतेही बॉलीवुड की जानी मानी डांसर में से एक हैं और वो अपने डांस, परफेक्ट फिगर को लेकर खूब पसंद की जाती हैं. नोरा बाकी स्टार्स की तरह पैपराजी में खासी मशहूर हैं और उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं. एक्ट्रेस के फिगर और बोल्ड लुक ने हर बार फैंस को घायल किया है. हालांकि नोरा ने हाल ही में भारत में चल रहे पैप्स कल्चर पर जो कुछ कहा है वो हैरान करने वाला है. नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने अपने हालिया इंटरव्यू में पैपराजी कल्चर पर बात की है और बताया है कि कैसे वो जनाकर ऐसी तस्वीरें लेते हैं जिनसे हमें परेशानी हो और वो मशहूर हो जाए. तो आइए जानते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा है.
हिप्स पर जानकर करते हैं जूम- नोरा
नोरा ने हाल ही में न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि उन्होंने कभी पहले ऐसे हिप्स नहीं देखे हैं. लगता तो ऐसा ही है. मीडिया ने केवल मेरे साथ बल्कि औऱ भी सारी फीमेल एक्ट्रेस के साथ ऐसा करते हैं और जानकर एक्ट्रेस के हिप्स पर जूम नहीं करते हैं, क्योंकि वो शायद ज्यादा मसालेदार या फिर एक्साइटिंग नहीं है. लेकिन वो हमारे बाकी प्राइवेट पार्ट्स पर बेवजह जूम करते हैं.
जूम करने की ऐसा क्या वजह है- नोरा
वहीं इस पर आगे बोलते हुए नोरा ने कहा कि ‘कई बार तो मुझे लगता है कि यहां जूम करने की ऐसा क्या वजह थी. फिर वो आखिर किस चीज पर ऐसे फोकस कर रहे हैं. लेकिन अफसोस सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें ट्रेंड करती हैं. वो भी सोशल मीडिया का एल्गोरिदम फॉलो कर रहे हैं’. इसके साथ ही नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने अपनी बॉडी को लेकर कहा कि उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व है और उन्हें ऊपर वाले ने खूबसूरत शरीर दिया है. उन्हें इस पर कोई शर्म महसूस नहीं होती है. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं हर किसी का कॉलर पकड़कर उससे लड़ नहीं सकती हूं लेकिन इसी तरह चलती हूं और अपनी बॉडी को लेकर बहुत कम्फर्टेबल हूं’.
एक्ट्रेस लगा चुकी हैं फटकार
बात दें नोरा अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जो इसपर आपत्ति जताई हो, बल्कि कई एक्ट्रेस पैपराजी कल्चर पर आपत्ति भी जता चुकी हैं. मृणाल ठाकुर से लेकर पलक तिवारी तक, कई एक्ट्रेस उनके बॉडी पार्ट्स पर कैमरे जूम करने को लेकर पैपराजी को फटकार लगा चुकी हैं.