अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

Amroha Police अब रिपोर्ट दर्ज कराने को भटकना नही पड़ेगा, थाने पर ही होगी सुनवाई

अमरोहा में थाने पहुंचने पर महिला कांस्टेबल पूछेगी...मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं। थाने पर बने रिसेप्शन सेंटर पर होगी सुनवाई।

CNB News Desk : शिकायत लेकर थाने पर पहुंचने पर अब आपको टरकाया नही जाएगा साथ ही किसी के डांट डपटने का भी डर नही होगा। महिला कांस्टेबल आपसे आपकी शिकायत पूछेगी और रजिस्टर में दर्ज भी करेगी। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने अमरोहा कोतवाली में रिसेप्शन का शुभारंभ कर इसकी शुरुआत की है।

शीघ्र ही जिले के हर थाने में इस तरह का रिसेप्शन काउंटर खुलेगा, ताकि थाने आने वाले हर फरियादी को त्वरित न्याय मिले। साथ ही शिकायत दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई भी हो। इसके बाद फरियादी को कार्रवाई के लिए भटकने की जरूरत नही होगी।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने अमरोहा कोतवाली में जिले के पहले शिकायत केंद्र यानी रिसेप्शन सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां रिसेप्शन सेंटर पर 24 घंटे एक महिला पुलिस कर्मी की तैनाती रहेगी। कोतवाली में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित को पहले अपनी शिकायत रिसेप्शन सेंटर पर दर्ज करानी होगी। यहां शिकायत दर्ज होने के बाद स्वतः ही थाना पुलिस शिकायत पर कार्रवाई शुरू करेगी। एसपी ने कहा कि जल्द ही जिले के हर थाने पर इसी तरह का रिसेप्शन सेंटर खुलेगा। जहां पीड़ित बिना किसी सिफारिश व झिझक अपनी बात कहने के साथ ही शिकायत दर्ज करा सकता है।

अब तक थाने में शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित को एसपी ऑफिस व सीओ ऑफिस की दौड़ लगानी पड़ती थी। लेकिन अब पीड़ित को भटकना नही पड़ेगा। सबसे ज्यादा फायदा हसनपुर व धनौरा खादर क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। यहां के पीड़ितों को एसपी ऑफिस तक पहुंचने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। अब थाने में ही पीड़ितों की शिकायत आसानी से दर्ज हो सकेगी और साथ ही त्वरित कार्रवाई भी।

 

 

Related Articles

Back to top button