ताजा ख़बरें
Trending

29 फरवरी को भारत में लांच होगा OPPO F25 Pro फोन, कंपनी का दावा यह फोन ग्राहकों को आएगा पसंद

OPPO 29 फरवरी को भारत में OPPO F25 प्रो फोन लॉन्च करेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन ग्राहकों को पसंद आएगा। जानिए क्या है इसके खास फीचर्स- 

CNB Tech News: ओप्पो का यह फोन देश में Amazon के जरिए बेचा जाएगा। इसकी टीज़र इमेज में रियर डिज़ाइन दिखाया गया है। OPPO F25 Pro की लाइव इमेज और इसकी कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है।

 

OPPO F25 Pro टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने ओप्पो एफ25 प्रो की तस्वीर शेयर की है। इसकी लाइव इमेज को देखने से पता चलता है कि इस फोन में सेल्फी स्नैपर, फ्लैट एज और पतले बेजल्स के साथ पंच-होल कटआउट है। फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने किनारे पर दिए गए हैं।

फोन में पीछे की तरफ आयताकार कैमरा मॉड्यूल है। इसके अलावा इसमें दो गोलाकार रिंग हैं, जिसमें एक कैमरा सबसे ऊपर और दूसरा सेंसर नीचे की रिंग में है। टीज़र इमेज में ओप्पो F25 प्रो को ‘मैरून’ कलर में देखा गया है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।

क्या हैं OPPO F25 Pro के फीचर्स?

टीजर के साथ ही फोन के बेहतरीन फीचर्स का भी खुलासा हुआ है, जिसमें 128GB स्टोरेज और 8GB रैम सपोर्ट शामिल है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2MP सेंसर है। फ्रंट पर 32MP का शूटर दिया गया है। ओप्पो F25 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी है।

Related Articles

Back to top button