फ़िल्मी जगतमनोरंजन

Oscar 2024: ‘ओपेनहाइमर’ ने जीता बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड, जानें किसे-किसे मिला ऑस्कर; विनर्स लिस्ट

Oscar 2024: एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च सुबह 4:30 बजे से लोगों की खचाखच भीड़ से भरा रहा। सामने रखी ऑस्कर की ट्रॉफी पर सबकी नजर थी कि आखिर ये किसे मिलेगी। 23 कैटगरी में ये अवॉर्ड दिया जाना था, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने बाजी मार ली। इस मूवी ने अलग-अलग कैटगरी में 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, ‘पुअर थिंग्स’ ने भी 11 में से 4 ऑस्कर जीते। हालांकि भारतीयों के चेहरे मायूसी से लटके हुए दिखाई दिए। क्योंकि सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म नॉमिनेट हुई थी और उसे ये खिताब नहीं मिला। उसका नाम था ‘टू किल ए टाइगर’ (To Kill A Tiger)। जबकि 2023 में भारतीयों को दो ऑस्कर मिले थे। खैर। पढ़िए पूरी लिस्ट और देखिए 4 घंटे चले इस सेरेमनी में क्या-क्या हुआ और किसे क्या मिला।

ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन जगत का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। जिसे पाने की चाहत इंडस्ट्री से जुड़ा हर एक शख्स रखता है। उम्मीद लगाता है कि इस बार उसकी मूवी तमाम कैटगरी में नॉमिनेट होगी और किसी एक में तो तुक्का लग ही जाएगा। हालांकि कई बार नॉमिनेशन्स में आने के बावजूद भी ये खिताब नहीं मिलता। जैसे कि रॉबर्ड डाउनी जूनियर के साथ हुआ, वह तीन बार नॉमिनेशन्स में आए लेकिन पहली बार उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, बिली इलिश ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम उम्र में दो ऑस्कर जीतने का इतिहास रच दिया है।

ऑस्कर 2024 विनर कैटगरी ऑस्कर विनर्स के नाम
बेस्ट पिक्चर ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेस एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट एक्टर किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
बेस्ट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग व्हाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)
बेस्ट ओरिजनल स्कोर लुडविग गोरानसन(ओपेनहाइमर)
बेस्ट साउंड द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी ओपेनहाइमर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट फिल्म एडिटिंग ओपेनहाइमर
बेस्ट विजुअल इफेक्ट गॉडजिला माइनस वन
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन पुअर थिंग्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग पुअर थिंग्स
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म द बॉय एंड द हेरॉन
एनिमेटेड शॉर्ट मूवी वॉर इस ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको

बेस्ट पिक्चर कैटगरी में ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) को ऑस्कर मिला

इस कैटगरी में 9 और नॉमिनेशन्स थे-
अमेरिकन फिक्शन
एनोटॉमी ऑफ ए फॉल
बार्बी
द होल्डओवर्स
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
माइस्त्रो
पास्ट लाइव्स
पुअर थिंग्स
द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस कैटगरी में ‘पुअर थिंग्स’ (Poor Things) के लिए एम्मा स्टोन (Emma Stone) को ऑस्कर मिला

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
एनेट बेनिंग- न्याद मूवी
लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून मूवी
सैंड्रा हुलर- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल मूवी
केरी मुलिगन- माइस्त्रो मूवी

बेस्ट डायरेक्टर कैटगरी में ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) के लिए क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को ऑस्कर मिला

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
जोनाथन ग्लेज़र- द जोन ऑफ इंटरेस्ट
योर्गोस लैंथिमोस- पुअर थिंग्स
मार्टिन स्कोर्सेसे-किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
जस्टिन ट्राइट- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

लीड रोल के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) के किलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने जीता

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
ब्रैडली कूपर- माइस्त्रो मूवी
कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन मूवी
पॉल जियामाटी- द होल्डओवर्स मूवी
जेफरी राइट- अमेरिकन फिक्शन मूवी

बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल ने ‘बार्बी’ के गाने ‘व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?’ (What Was I Made For?) के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
अमेरिकन सिम्फनी से इट नेवर वेंट अवे
बार्बी से आई एम जस्ट केन
फ्लेमिन हॉट से द फायर इनसाइड
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ से वहाजाजे

लुडविग गोरानसन को ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) के लिए बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटगरी में ऑस्कर मिला

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
अमेरिकन फिक्शन
इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
पुअर थिंग्स

‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ (The Zone of Interest) ने बेस्ट साउंड में ऑस्कर जीता

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
द क्रिएटर
माइस्त्रो
मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन
ओपेनहाइमर

‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर’ (The Wonderful Story of Henry Sugar) ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में ऑस्कर जीता

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
द आफ्टर
इन्विंसेबल
नाइट ऑफ फॉर्च्यून
रेड, व्हाइट एंड ब्लू

‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटगरी में ऑस्कर जीता

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
एल कोंडे
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
माइस्त्रो
ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स

’20 डेज इन मारियुपोल’ (20 Days in Mariupol) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट
द एटरनल मेमौरी
फॉर डॉटर्स
टू किल ए टाइगर

‘द लास्ट रिपेयर शॉप’ (The Last Repair Shop) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
द एबीसीएस ऑफ बुक बैनिंग
द बार्बर ऑफ लिटिल रॉक
आईलैंड इन बिटवीन
Nai Nai & Wai Po

‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) को बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
एनॉटमी ऑफ ए फॉल
द होल्डओव्रस
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
पुअर थिंग्स

बिना कपड़ों के ही स्टेज पर नजर आए जॉन सीना (John Cena)

‘गॉडजिला माइनस वन’ (Godzilla Minus One) को बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
द क्रिएटर
गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल. 3
मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन
नेपॉलियन

रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
स्टर्लिंग के. ब्राउन- अमेरिकन फिक्शन मूवी
रॉबर्ट डी नीरो- किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून मूवी
रयान गोसलिंग- बार्बी मूवी
मार्क रफ़ालो- पुअर थिंग्स मूवी

यूनाइटेड किंगडम की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ (The Zone of Interest) ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटगरी में जीता ऑस्कर अवॉर्ड

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
आईओ कैपिटानो- इटली
परफेक्ट डेद- जापान
सोसाइटी ऑफ द स्नो- स्पेन
द टीचर्स लाउंज- जर्मनी

रेड कार्पेट पर नजर आए ये सितारे

‘पुअर थिंग्स’ (Poor Things) ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटगरी में जीता ऑस्कर अवॉर्ड

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
बार्बी
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
नेपोलियन
ओपेनहाइमर

‘पुअर थिंग्स’ (Poor Things) ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन कैटगरी में जीता ऑस्कर

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
बार्बी
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
नेपोलियन
ओपेनहाइमर

‘पुअर थिंग्स’ (Poor Things) ने बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटगरी में जीता ऑस्कर अवॉर्ड

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
गोल्डा
माइस्त्रो
ओपेनहाइमर
सोसाइटी ऑफ द शो

‘अमेरिकन फिक्शन’ (American Fiction) ने बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर हासिल किया!

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
बार्बी
ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
द जोन ऑफ इंटरेस्ट

जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी को ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ (Anatomy of a Fall) के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले कैटगरी में ऑस्कर मिला

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
द होल्डओवर्स
माइस्त्रो
मई दिसंबर
पास्ट लाइव्स

‘द बॉय एंड द हेरॉन’ (The Boy and the Heron) ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर हासिल किया!

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
एलिमेंट
निमोना
रोबोट ड्रीम्स
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

एनिमेटेड शॉर्ट मूवी कैटगरी में ‘वॉर इस ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको’ ने जीता ऑस्कर (‘War Is Over! Inspired by the Music of John & Yoko’!)

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
लेटर टू ए पिग
नाइन्टी फाइव सेन्सेस
अवर यूनिफॉर्म
पचीडेर्मे

The Holdovers के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटगरी में ऑस्कर

इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर
डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल
अमेरिका फ़ेरेरा- बार्बी
जोडी फोस्टर- न्याद

फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई

गाजा में तत्काल और स्थायी युद्धविराम की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने 10 मार्च को डॉल्बी थिएटर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया। फिलीस्तीन के लिए फिल्म वर्कर्स, ज्यूइश वॉयस फॉर पीस एलए, अदाला जस्टिस प्रोजेक्ट और सीजफायर के लिए एसएजी-एएफटीआरए सदस्यों ने रैली भी की।वहीं, रेड कार्पेट पर कई लोगों ने आर्टिस्ट्स फॉर सीजफायर पिन पहनी – जिनमें बिली इलिश और फिनीस, ‘पुअर थिंग्स’ के रेमी यूसुफ और ‘निमोना’ के यूजीन ली यांग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button