अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

UP: अंधेरे में पेंटर की गला रेतकर हत्या, बगल में सो रही पत्नी को भी नहीं लगी भनक

उन्नाव जिले में मौरावां थाना क्षेत्र में छत पर सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं, पास ही दूसरी चारपाई पर सो रही पत्नी और बेटी को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत असरेंदा मजरे द्रगपालगंज निवासी बेचालाल (33) पुत्र बिंदाप्रसाद कश्यप गांव से करीब 700 मीटर दूर अपने खेत पर मकान बनाकर परिवार सहित रहता था। शुक्रवार रात वह छत पर परिवार के साथ सो रहा था।

तभी रात में संदिग्ध परिस्थितियों मे बेचालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं, पास ही चारपाई में पत्नी रेखा व बेटी नेहा सो रही थी। उनको घटना की जानकारी तक नहीं हुई। सुबह करीब पांच बजे पत्नी की नींद खुली, तो चिल्लाने लगी।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ पुरवा सोमेंद्र विश्वास व थानाध्यक्ष चन्द्रकांत सिंह ने जांच की। फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड भी पहुंची है।घटनास्थल कोई हथियार नहीं मिला है। छोटे भाई मूलचंद ने घटना के संबंध में पुलिस को कुछ नहीं बता सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button