एक परिवार में कितने लोग उठा सकते है PM Kisan Yojana का लाभ ?
PM Modi ने किसानों की 16 वीं क़िस्त भी जारी कर दी है। वहीं इस बीच सवाल उठता है कि क्या एक ही घर में पिता और पुत्र दोनों पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ ले सकते हैं या नही। किसान लाभार्थियों को लेकर क्या है पीएम किसान योजना का नियम? आइये जानते है-
CNB News : केंद्र सरकार ने देश के सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) शुरू की है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं, ताकि किसान समय पर फसल बुआई कर सके। विशेष बात यह है कि पीएम किसान की रकम सीधे किसानों के खाते में जारी की जाती है। योजना की यह राशि 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में जारी की जाती है।
अब तक केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 16 किस्तें जारी कर चुकी है। इससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। PM Modi ने किसानों की 16 वीं क़िस्त भी जारी कर दी है। वहीं इस बीच सवाल उठता है कि क्या एक ही घर में पिता और पुत्र दोनों पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ ले सकते हैं या नही। किसान लाभार्थियों को लेकर क्या है पीएम किसान योजना का नियम? आइये जानते है-
क्या है नियम ?
PM Kisan Yojana को लेकर लोगों के मन में हमेशा ऐसे सवाल उठते रहते हैं कि क्या एक ही परिवार में पिता और पुत्र दोनों पीएम किसान के लाभार्थी बन सकते हैं? तो यह आपके प्रश्न का उत्तर नहीं है। नियमों के मुताबिक, एक परिवार में केवल एक ही सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा सकता है।
विशेष बात यह है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के नियमों को लेकर एक नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक, देश में कई लोग पात्र न होते हुए भी पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं।
पीएम किसान योजना के नियमों के मुताबिक, एक परिवार से केवल एक ही सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकता है। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके नाम पर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए। अन्यथा आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।
अगली क़िस्त के लिए ये काम जरूरी
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए लाभर्थियों को e KYC कराना अनिवार्य है। यदि आप भी उन किसानों में शामिल हैं जिनके द्वारा अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है तो आप इस योजना की अगली किस्त से वंचित हो सकते हैं।
पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के जरिए आधार आधारित ईकेवाईसी पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑफलाइन भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए नजदीकी सीएससी (CSC) सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए प्रक्रिया पूरी करनी होगी।