अमरोहाउत्तर प्रदेश

Police Bharti Exam : अमरोहा में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई परीक्षा, 500 मीटर का एरिया किया सील

Police Bharti Exam को लेकर अमरोहा जिले में पहले दिन कड़े बंदोबस्त किए गए। पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को सम्पन्न होनी है। ऐसे में पहले दिन जिले में 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन रविवार को भी जिले में परीक्षा देंगे। जिसके लेकर प्रशासन ने तैयारियां चौकन्नी की है।

CNB News : शनिवार को अमरोहा में पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Bharti Exam) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी व जैमर से लैस किया गया था। परीक्षा केंद्र के आसपास के 500 मीटर एरिया को सील कर परीक्षा केंद्र के निकट इंटरनेट सेवा बंद रखी गई। भारी पुलिस बल तैनात रहा है। डीएम एसपी सहित आला अफसरों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

अमरोहा में 17544 ने दी परीक्षा
पहले दिन जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई दो पालियों में 17544 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की। जिले में शांति पूर्वक police bharti परीक्षा संपन्न कराने को लेकर  जिले को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया। साथ ही तहसीलवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई।

नकल विहीन परीक्षा को लगाए गए जैमर
Police bharti  exam को नकल विहीन कराने के लिए हर केंद्र को सीसीटीवी और जैमर से लैस किया गया। पहली पाली सुबह साढ़े नो बजे से जबकि दूसरी पाली ढाई बजे से शुरू हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही हर परीक्षा केंद्र के 500 मीटर तक के एरिए को सील किया गया। साथ ही इसके आसपास के एरिया की इंटरनेट सेवा को भी बंद रखा गया।

जाम से जूझा धनौरा शहर
पहले दिन शनिवार को जिले में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते अमरोहा व गजरौला सहित मंडी धनौरा शहर जाम से जूझा। हालांकि अमरोहा शहर में रुट डायर्ट प्लान के तहत वाहनों को गुजारा गया। बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रही। साथ ही डीएम एसपी भी लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे।

Related Articles

Back to top button