अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने सीज की सपा विधायक की गाड़ी, ऑटो रिक्शा में गए घर, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर- मतदान से ठीक एक दिन पहले एक शादी समारोह से वापस लौट रहे चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक के साथ थाना अध्यक्ष ने जमकर बदतमीजी की और उनकी गाड़ी रोक ली,जिसके बाद विधायक वहीं ज़मीन पर धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठते ही उनके समर्थक भी जुटना शुरू हो गए, इसके बाद पुलिस ने विधायक की गाड़ी को सीज कर दिया है।देर रात पुलिस ने विधायक और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

जिस पर सपा विधायक भड़क गए और विधायक वहीं धरने पर बैठ गए उन्होंने फेसबुक लाइव करना शुरू कर दिया। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी मौके पर जुटना शुरू हो गए इसके बाद विधायक ने अपनी गाडी की चाबी पुलिस को दे दी और एक रिक्शा में बैठकर वहां से चल दिए बाद में पुलिस ने विधायक की गाड़ी को सीज कर दिया और गाड़ी को थाने ले गई।

पंकज मलिक ने आरोप लगाया है कि चुनाव में हार से बौखलाए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के इशारे पर पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके विषय में पूर्व में भी चुनाव आयोग और जिले के आला अधिकारियों को बता दिया गया था। उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष तितावी देवेंद्र सिंह का व्यवहार पहले से भी पक्षपात पूर्ण रहा है। आज भी उनके साथ जानबूझकर बदतमीजी की गई है। उन्होंने बताया कि  थाना अध्यक्ष तितावी ने उनके थाना क्षेत्र में लगे समाजवादी पार्टी के झंडों को तत्काल ही हटवा दिया जबकि सत्तारूढ़ दल के झंडे अभी भी लगे हुए हैं। विधायक ने कहा कि जब उन्होंने इस संबंध में थाना अध्यक्ष से कहा तो थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट इनकार किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के झंडे नहीं उतार सकते हैं।

विधायक ने आरोप लगाया है कि जिले के कुछ पुलिस अफसर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की निश्चित हार को देखते हुए गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी के इशारे पर उनके समर्थकों के साथ निरंतर उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि वह और उनके समर्थक इस तरह की उत्पीड़न की कार्यवाही से डरने वाले नहीं है और संवैधानिक तरीके से इसका कड़ा मुकाबला करेंगे और उन्हें मुजफ्फरनगर की जनता पर पूरा यकीन है कि कल मतदान के समय जनता इस गुंडागर्दी का ईवीएम का बटन दबाकर मुंहतोड़ जवाब देगी।

सीओ फुगाना रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि विधायक चुनाव प्रचार कर रहे थे, इसलिए उनकी गाड़ी रोकी गई। उन्होंने कहा कि विधायक के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। देर रात पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और पुलिस के कार्य में हस्तक्षेप की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button