BSP से निष्कासित सांसद के अमरोहा में लगे लापता के पोस्टर
अमरोहा से BSP सांसद एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार उनके लापता के पोस्टर लगें है। सोशल मीडिया पर लोग इसको खूब वायरल कर रहे है। इससे पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी उनका विरोध हो चुका है।
CNB News Amroha : लोकसभा चुनाव का समय करीब आते ही अमरोहा में राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है। यहां हर पार्टी से कई दावेदार है, सभी अपनी जुगत में लगे है। वहीं BSP से निष्कासित सांसद दानिश अली फिर से चर्चाओं में है। इस बार उनके लापता होने के पोस्टर चस्पा हो गए। सांसद के लापता होने के पोस्टर की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह पोस्टर किसने लगाए यह अलग जांच का विषय है। लेकिन लोग दीवारों पर चस्पा पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।
2019 में बने थे BSP से सांसद
दानिश अली यूपी के अमरोहा लोकसभा से सांसद है। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह गठबंधन प्रत्याशी के रूप में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़े और जीत गए। लेकिन कुछ महीने पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से अलग लाइन पर चलने की बात कहते हुए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद वह दिल्ली में राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात कर चुके है।
अपने ही उठा रहे विरोध का झंडा
कांग्रेस से नजदीकियों के चलते ही उनको बसपा से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। लेकिन यहां जो अपने है वहीं विरोध में खड़े हो गए। हालांकि अभी उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन नही की है फिर भी वह कई बार खुले मंच पर राहुल गांधी की तारीफ कर चुके है। अमरोहा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी वह शामिल हुए। इस सबके बाद कांग्रेस में ही जिला स्तर पर उनका विरोध शुरू हो गया।
न्याय यात्रा में भी हुआ विरोध
राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान भी कांग्रेसियों ने हाथ मे बैनर लेकर उनका विरोध किया। बैनर पर लिखा था-राहुल तुम से प्यार है, दानिश पांच साल से फरार है। चर्चा है कि राहुल गांधी से नजदीकी के चलते उनका अमरोहा से टिकट पक्का है। गठबंधन के तहत अमरोहा सीट कांग्रेस को मिली है। कांग्रेस के नेता भी टिकट की दावेदारी जता रहे है। एक नेता तो खुलकर दानिश अली की मुखालफत में है। उन्होंने ऐलान भी किया है अगर दानिश अली को टिकट हुआ तो वह चुनाव नही लड़ाएंगे और विरोध करेंगे। पोस्टर लगने के बाद अभी दानिश अली की कोई टिप्पणी सामने नही आई है।