अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Kanpur News: 60 शवों से पोस्टमार्टम हाउस फूल, डॉक्टरों की बिगड़ी तबीयत

कानपुर: ऐसा शायद ही पहले हुआ हो. कानपुर शहर में जगह-जगह मिल रहीं लावारिस लाशों से पोस्टमार्टम हाउस फुल हो गया है. नौबत यह है कि शवों को रखने के लिए अतिरिक्त जगह मांगी जा रही है. शिनाख्त न होने की वजह से 72 घंटे तक इनको रखना मजबूरी है, इससे हालात और खराब हो रहे हैं. हर तरफ दुर्गंध फैली है. पुलिस का कहना है कि इन लाशों की पहचान कराई जा रही है. इसके पीछे की जो वजह सामने आई, उसने हैरान कर दिया है.

नौतपा ने बढ़ाई मौतों की संख्या

दरअसल, कानपुर में नौतपा का कहर जारी है. पारा लगातार 47 से 48 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. हीट स्ट्रोक से शहर में मौतों का सिलसिला भी बना हुआ है. बीते कुछ दिनों से लगातार शहर के फुटपाथों, पार्कों के किनारे व अलग-अलग स्थानों पर ऐसे लोगों की शव मिले हैं, जिनकी कोई शिनाख्त नहीं हो पा रही है. ये वे लोग हैं, जो भीख मांगकर गुजारा करते हैं और उनके पास कोई ठिकाना नहीं है. पुलिस के अफसर भी मानते हैं कि इन मौतों के पीछे गर्मी भी एक बड़ा कारण है. पिछले कुछ घंटे में ही लावारिस शवों की वजह से पोस्टमार्टम हाउस पर स्थिति भयावह हो चुकी है.

40 से अधिक लाशें लाई गईं

डॉक्टरों की मानें तो अज्ञात शवों के मिलने के बाद अगर 72 घंटे तक उसकी शिनाख़्त नहीं होती है, तो ही उसका पोस्टमार्टम किया जाता है. फिर पुलिस उसका अंतिम संस्कार कर देती है. पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो नौतपा शुरू होने के एक सप्ताह में पोस्टमार्टम हाउस पर 40 से अधिक लाशें पहुंच चुकी हैं. इसमें शहर के सबसे प्रमुख भैरव घाट की बात की जाए तो यहां पर औसतन 20 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार होता था, हालांकि अब यह आंकड़ा रोजाना 50 के पार पहुंच चुका है.

पुलिस ने माना- भीषण गर्मी मौतों का कारण

इस पूरे मामले में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरिश्चंद्र ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से शहर में अलग-अलग जगहों पर लगातार शव मिल रहे हैं. बताया कि अगर कोई शव मिलता है तो उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है. कई बार जब शवों की शिनाख्त नहीं हो पाती है तो 72 घंटों तक उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जाते हैं. अगर फिर भी शव की शिनाख्त नहीं होती है तो उसका पोस्टमार्टम करा दिया जाता है. अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कोई अपराध बनता है तो उसके आधार पर पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाती है. बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में जो लगातार शव पहुंच रहे हैं, उनका डाटा लिया जा रहा है. फिलहाल अभी तक ऐसा कोई भी अपराध होना नहीं पाया गया है.पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त कर नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button