गजरौला में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत, परिजनों का हॉस्पिटल के बाहर हंगामा
जिले में एक सप्ताह के भीतर डिलीवरी के दौरान मौत का यह दूसरा मामला है। सप्ताह भर पहले मंडी धनौरा के मैक्स हॉस्पिटल में भी डिलवरी के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। तब भी परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था और हाइवे जाम कर सड़क पर बैठ गए थे। पुलिस के समझाने पर जाम खुला था।
गजरौला से अर्जुन सिंह की रिपोर्ट : अमरोहा के गजरौला नगर स्थित एमएस हॉस्पिटल में डिलवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने प्रसूता की मौत के लिए हॉस्पिटल स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
मामला गजरौला नगर के एम एस हॉस्पिटल का है। रविवार को गजरौला नगर के मोहल्ला विजय नगर निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की हालत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई, जबकि हालत गंभीर बताते हुए उसको मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। परिजन मुरादाबाद लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने नब्ज देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया।
परिजन प्रसूता का शव लेकर एमएस हॉस्पिटल पहुंचे तो मौत की भनक लगने पर पहले ही स्टाफ फरार हो गया। परिजनों ने वहां हॉस्पिटल के स्टाफ को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों को समझाकर शांत किया। थाना पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी। उधर एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।