PSL 2024 Final: पाकिस्तान सुपर लीग के नए विजेता का फैसला हो चुका है. शादाब खान की अगुवाई में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची में हुआ PSL 9 का आखिरी दंगल यानी कि फाइनल मैच की अंतिम गेंद पर जीत लिया. फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस से था, जिसे उसने 2 विकेट से हराया. इस जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड ना सिर्फ PSL 9 की चैंपियन बनी बल्कि उसने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ये रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 3 बार PSL की ट्रॉफी अपने नाम करने मतलब जीतने का रहा.
एक ओर जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2016 और 2018 के बाद तीसरी बार PSL का खिताब जीता. वहीं दूसरी ओर मुल्तान सुल्तांस को लगातार तीसरी बार फाइनल में आकर हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अगर वो यहां जीतती तो ये साल 2021 के बाद उसका दूसरा PSL खिताब हो सकता था. लेकिन पहले इमाद वसीम और फिर नसीम शाह के छोटे भाई हुनैन शाह ने आखिरी गेंद पर जो किया, उसने रिजवान एंड कंपनी यानी मुल्तान सुल्तांस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
मुल्तान सुल्तांस को मिला लगातार तीसरा ‘दर्द’
मुल्तान सुल्तांस को PSL 2022 और PSL 2023 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स के हाथों 42 रन और 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था. PSL 2024 के फाइनल में उसे 2 विकेट से हार मिली है. वहीं ये लगातार दूसरा PSL फाइनल है, जिसका फैसला मैच की अंतिम गेंद पर हुआ है. सीधे शब्दों में कहें तो इस बार की हार PSL 2021 में चैंपियन बनी मुल्तान सुल्तांस के लिए उसे मिले तीसरे दर्द की तरह है.
मुल्तान सुल्तांस को ‘दर्द’ देने वाला कौन?
मुल्तान सुल्तांस को फाइनल में आकर हार का दर्द देने में योगदान तो वैसे पूरी इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का रहा, लेकिन, उसमें भी सबसे बड़े भागीदार रहे इमाद वसीम और नसीम शाह के छोटे भाई यानी कि हुनैन शाह. इमाद वसीम तो अपनी परफॉर्मेन्स के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. उन्होंने बल्ले से तो 17 गेंदों पर नाबाद 19 रन ही बनाए लेकिन उनका असली कमाल फाइनल में गेंद से देखने को मिला, जहां उन्होंने बताया कि क्यों वो बड़े मैच के बड़े प्लेयर हैं.
इमाद के 5 विकेट और हुनैन शाह के आखिरी गेंद पर जमाए चौके से जीत
इमाद वसीम ने अकेले ही मुल्तान सुल्तांस की आधी टीम को लपेटे में ले लिया. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 5 विकेट लिए. इसी तरह जब आखिरी गेंद पर मैच फंसा तो नसीम शाह के छोटे भाई हुनैन शाह ने चौका मारकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बना दिया. आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर इस्लामाबाद को जीत के लिए 8 रन बनाने थे. बावजूद इसके मैच अंतिम गेंद तक गया, जहां 1 रन बनाने रह गए थे. तब हुनैन ने चौका जड़ा था.
जहां तक PSL 9 के फाइनल मैच की बात है तो पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर मेें 9 विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में 8 विकेट खोकर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.