अमरोहा में राहुल गांधी का किसान, आशा, मनरेगा, युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
CNB News ब्यूरों : उत्तर प्रदेश के अमरोहा की धरती से शनिवार को राहुल गांधी ने BJP पर जमकर हमला बोला। साथ ही किसान, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री व स्नातक पास युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। बोले, हम सत्ता में आए तो सभी को लाभ देंगे। अरबपतियों को दिया जाना वाला पैसा आपको दिया जाएगा।
किसानों का करेंगे कर्ज माफ
शनिवार को अमरोहा के मिनी स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। इसके लिए जरूरी हुआ तो कमीशन भी गठित करेंगे। केवल एक बार नही कमीशन के हिसाब से किसानों को कर्ज माफी देंगे।
आशाओं का दोगुना होगा मानदेय
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम युवा, महिला व बेरोजगार सभी को लाभ देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि वह हर किसी का दर्द व मेहनत को समझते हुए आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री का भी मानदेय दोगुना करेंगे।
मनरेगा की मजदूरी होगी दोगुनी
अमरोहा में राहुल गांधी ने जनसभा में लोगों से सवाल किया, मनरेगा का कितना मिलता है, एक युवा बोला 200 रुपए, राहुल गांधी बोले अगर हम सत्ता में आए तो मनरेगा मजदूरों को मिलने वाला मानदेय भी दोगुना कर देंगे।
अग्निवीर योजना होगी रद्द
राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों को दिया है उतना इंडिया गठबंधन की सरकार गरीबों को देंगी। युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की योजना लागू होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को पक्की नौकरी अप्रेंटिस का अधिकार दिया जाएगा। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा।
अखिलेश का पेपर लीक पर निशाना
अखिलेश यादव ने अमरोहा में पेपर लीक के जरिए सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला। कहा कि प्रदेश सरकार ने जो भी परीक्षा कराई सब लीक हुई। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सरकार ने जबरदस्ती लीक कराया। इसके बाद जब युवा सड़कों पर निकले तो सरकार को झुकना पड़ा और परीक्षा रद्द की। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भुगतान होगा। अखिलेश ने कहा कि आज किसान, नौजवान भाजपा के खिलाफ खड़ा है। भाजपा का सफाया होना तय है।