दुष्कर्म पीड़िता ने अस्पताल के खुले परिसर दिया मृत बच्चे को जन्म, दौड़ती रही पुलिस, सोते रहे स्वास्थ्य कर्मी
मेरठ: मेरठ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला शुक्रवार को सामने आया. यहां एक 13 वर्षीय दुष्कर्म की पीड़िता सीएचसी परिसर में दर्द से तड़पती रही. इसके बाद भी कर्मचारियों और डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. इस दौरान रेप पीड़िता ने खुले परिसर में ही मृत बच्चे को जन्म दिया.
सरधना थाना क्षेत्र की सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता दर्द से तड़पती रही. उसको अनदेखा कर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी आराम करते रहे. इसके चलते दुष्कर्म पीड़िता ने सीएचसी में खुले परिसर में एक मृत बच्चे को जन्म दिया. दुष्कर्म पीड़िता के दर्द से किसी का दिल नहीं पसीजा. किशोरी की हालत बिगड़ने पर थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही के बारे में अफसरों को बताया.
सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता 8 महीने की गर्भवती थी. हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता को कई घंटे बाद भर्ती कराया जा सका. वहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पीड़िता की हालत गंभीर बतायी जा रही है. आरोपी पिछले कई माह से किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. वह उसके रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था. चिकित्साधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तार होगी.