अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

नोएडा की सोसायटी में रात में ‘रेव पार्टी’… तभी पहुंच गई पुलिस, इस हाल में पकड़े गए 39 लड़के-लड़कियां

नोएडा में लग्जरी सोयायटी सुपरनोवा (Supernova) में देर रात पार्टी चल रही थी. इस दौरान शराब की बोतल नीचे फेंके जाने के बाद लोग भड़क गए. तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के-लड़कियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस टीम ने मौके से हुक्का और महंगी शराब की बोतलें बरामद की हैं. ये मामला थाना सेक्टर 126 का है.

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 126 इलाके में शुक्रवार की देर रात सेक्टर 94 में स्थित सुपरटेक सुपरनोवा में रहने वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि सुपरनोवा में कुछ लड़के-लड़कियां पार्टी करने पहुंचे थे. ये सभी कॉलेज स्टूडेंट्स थे.

आरोप है कि पार्टी के दौरान किसी ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी, जिसके बाद सुपरनोवा के रेसिडेंट्स इकट्ठे हो गए और उस फ्लैट में पहुंच गए. हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट में पार्टी के दौरान मौजूद लड़के-लड़कियों ने नशा किया था.

रेसिडेंट्स के पहुंचने के बाद हंगामा शुरू हो गया. सूचना पुलिस को दी गई. रेसिडेंट्स के मुताबिक, पार्टी के लिए बाकायदा एंट्री फीस रखी गई थी. सिंगल के लिए 500 रुपये और कपल एंट्री के लिए 800 रुपये तय किए गए थे. वॉट्सएप मैसेज के जरिए इनविटेशन भेजा गया था.

पांच आयोजकों सहित 35 के खिलाफ केस दर्ज

जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और लड़के-लड़कियों ने पूछताछ शुरू कर दी. फ्लैट से कई शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने पांच आयोजकों सहित 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चार मुख्य आरोपियों सहित 35 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

Related Articles

Back to top button