अमरोहा

कावड़ यात्रा से पहले दुरुस्त हो टूटी सड़क, भाजपा नेता कामरान ने कैबिनेट मंत्री को भेजा पत्र

चुचैला कलां कस्बे में टूटी सड़क को दुरुस्त कराने को कैबिनेट मंत्री को लिखा पत्र, हरकत में आया लोक निर्माण विभाग, सड़क की मरम्मत का काम हुआ शुरू।

CNB News Amroha : भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष कामरान चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री को पत्र भेजकर कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले कस्बे में टूटे पड़े मार्ग को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।चु

चुचैला कलां कस्बे में बदायूं बिल्सी बिजनौर मार्ग पर धुंआ तालाब के निकट स्टेट हाइवे की सड़क का कुछ हिस्सा काफी समय से बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से बरसात के मौसम सड़क गड्ढों व तालाब में तब्दील हो जाती है। चार जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में यहां से होकर गुजरने वाले कावड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

कामरान चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री से कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ यात्रियों को होने वाली परेशानी के दृष्टिगत टूटी सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है। कामरान चौधरी ने दावा किया है उनके पत्र के बाद विभाग हरकत में आ गया है। टूटी सड़क को दुरुस्त करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button