RLD ने घोषित किए प्रत्याशी, बिजनौर से चंदन चौहान को बनाया प्रत्याशी, बागपत से राजकुमार सांगवान को मौका
RLD ने गठबंधन के तहत मिली दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियो के नाम की घोषणा कर दी है। बिजनौर सीट से विधायक चंदन चौहान व बागपत से डा. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है। चंदन चौहान मीरापुर से रालोद विधायक है।
UP News : भाजपा के बाद RLD ने भी बिजनौर और बागपत से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय लोकदल को बीजेपी गठबंधन में दो सीटें मिली है। बिजनौर लोकसभा से चंदन चौहान व बागपत से डा. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा मथुरा से योगेश नौहार को एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है।
बिजनौर लोकसभा से प्रत्याशी बनाए गए चंदन चौहान मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से विधायक है। उनको रालोद ने अब बिजनौर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया। चंदन चौहान के प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों ने खुशी जताई। चंदन चौहान मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मीरापुर से विधायक हैं। चंदन चौहान के पिता संजय चौहान बिजनौर लोकसभा सीट से 2009 से 14 तक सांसद रह चुके। वहीं मीरापुर विधानसभा बिजनौर लोकसभा सीट का हिस्सा है।
रालोद (RLD) का बीजेपी से गठबंधन के बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि बिजनौर सीट से किसी जाट या गुर्जर को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। चंदन चौहान गुर्जर जाति से आते है। चंदन चौहान के पिता संजय चौहान 2009 से 2014 तक बिजनौर सीट से सांसद रह चुके है। इसलिए उन पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया।