अमरोहाउत्तर प्रदेशराजनीति

यूपी में 2022 के विस चुनाव में रालोद का लहराएगा परचम : कपिल चंद्रा

कपिल चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही किसानों, मजदूरों, मजलूमों और अल्पसंख्यकों को उनका हक दे सकती है। लोगों को मजहब और जाति में बांटकर सत्ता पर राज करने वाली भाजपा की चालों को अब हर कोई समझ चुका है, जनता पूरी तरह जागरूक हो चुकी है उसके बहकावे में आने वाली नही है।

Amroha News : रविवार को अमरोहा के मंडी धनौरा विधानसभा के गांव पाल भारापुर में लोगों के बीच विचार रखते हुए रालोद नेता व धनौरा विधानसभा से रालोद के पूर्व प्रत्याशी कपिल चंद्रा ने कहा कि प्रदेश से भाजपा की योगी सरकार की विदाई का वक्त आ चुका है।

गजरौला ब्लॉक के गांव पाल भारापुर में ग्रामीणों को संबोधित करते रालोद नेता कपिल चंद्रा

उन्होनें लोगों से यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव में जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के साथ जुड़ने की अपील की। कपिल चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही किसानों, मजदूरों, मजलूमों और अल्पसंख्यकों को उनका हक दे सकती है। लोगों को मजहब और जाति में बांटकर सत्ता पर राज करने वाली भाजपा की चालों को अब हर कोई समझ चुका है, जनता पूरी तरह जागरूक हो चुकी है उसके बहकावे में आने वाली नही है।

देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई, भ्रष्टाचार और अफसरों की लूट खसोट का प्रदेश की जनता भाजपा से 2022 के चुनाव में वोट की चोंट कर बदला लेंगी। अब किसान और दलित समाज उसके बहकावे में आना वाला नही है। प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल एक मजबूत दल बनकर उभरेगा। इस दौरान मीटिंग में आए लोगों ने कपिल चंद्रा को अपना खुला सनर्थन दिया और 2022 के चुनाव में उनके साथ खड़ा रहने का वादा किया।

इस मौके पर चौधरी लखपत सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, रहीस मंसूरी, मोनू चौधरी, जोगिंदर सिंह, कमल सिंह, अनमोल सिंह, मकसूद अहमद, यशवीर खटाना, आशीष खंडसाल, अमजद सैफी, नरेश प्रधान, अखिलेश, मुन्नू बीडीसी, रामकिशोर, ब्रह्मदत्त आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button