खेलमनोरंजन

रोनाल्डो ने तोड़ा 5 साल पुराना रिकॉर्ड, एक ही सीजन में दाग दिए इतने गोल; रचा इतिहास

रियाद: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग फुटबॉल सत्र का अंत सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड के साथ किया है। अल नासर की अल इतिहाद पर 4-2 की जीत के दौरान रोनाल्डो ने विजेता टीम की ओर से दो गोल दागे। इसके साथ ही लीग में उनके गोलों की संख्या 35 हो गई। पुर्तगाल के रोनाल्डो ने अब्दररजाक हमदल्लाह का रिकॉर्ड तोड़ा है। हमदल्लाह ने 2019 में हुई लीग में 34 गोल दागे थे।

चार लीग में टॉप स्कोरर रह चुके

क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सीजन सऊदी प्रो लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। यह पहली बार नहीं हुआ है जब रोनाल्डो ने किसी लीग के सीजन में सबसे ज्यादा गोल किए हैं। यह चौथी लीग है जिसके सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा गोल किए हैं। स्पेन में होने वाली ला लिगा में रोनाल्डो ने तीन बार सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का कारनामा किया। इंग्लैंड की प्रीमियर लीग और इटली की सीरी ए में भी वह एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल दाग चुके हैं।

दूसरे नंबर पर रही रोनाल्डो की टीम

अल नासर की टीम 82 अंक के साथ लीग में दूसरे स्थान पर रही। टीम स्थानीय दावेदार अल हिलाल से 14 अंक पीछे रही जिसने दो हफ्ते से भी अधिक समय शेष रहते चैंपियनशिप जीत ली थी और सोमवार को सत्र का अंत 34 दौर की लीग में अजेय रहते हुए किया। टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में अल वेहदा को 2-1 से हराया। अल हिलाल की टीम नेमार की गैरमौजूदगी में भी विरोधी टीमों पर आसानी से दबदबा बनाने में सफल रही। नेमार पिछले साल अगस्त में पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़कर इस टीम से जुड़े थे लेकिन अक्टूबर में एसीएल की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए।

Related Articles

Back to top button