अमरोहा में RTO का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्ता, किसान नेता से मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा
CNB News Amroha : यूपी के अमरोहा में आरटीओ (RTO) कार्यालय में तैनात एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा। आरोपी बाबू ने किसान नेता से फाइल रिन्यूवल के नाम पर रिश्वत मांगी थी। लेकिन रिश्वत लेने के दौरान ही एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपी बाबू को अपने साथ ले गई।
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी राजेंद्र सिंह की ट्रैक्टरों की एजेंसी है। साथ ही राजेंद्र सिंह भारतीय किसान यूनियन में जिला कोषाध्यक्ष भी है। राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरटीओ (RTO )कार्यालय में तैनात बाबू अभय सिंह फाइल को रिन्यूअल करने के नाम पर उनसे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। बिना रिश्वत के फाइल रिन्यूवल करने के बजाए टाल रहा था। इसके बाद किसान नेता ने इस मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी।
मंगलवार को एंटी करप्शन टीम एआरटीओ कार्यालय पहुंची। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं बताया जाता है कि रिश्वतखोर बाबू अपने साथ निजी लड़कों से वसूली कराता था। एंटी करप्शन रिश्वतखोर आरोपी बाबू को अपने साथ देहात थाने ले गई है। जहां पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएग।