लाहौर (पाकिस्तान) : Saleema Imtiaz ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है, वह ICC इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में नामित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला अंपायर बन गई हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को घोषणा की. इस नामांकन से इम्तियाज महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और ICC महिला आयोजनों में अंपायरिंग कर सकेंगी.
इम्तियाज ने गर्व व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धि पाकिस्तान की अन्य महिलाओं को प्रेरित करेगी. पीसीबी द्वारा जारी एक बयान में इम्तियाज ने कहा, ‘यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है’. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं’. उन्होंने क्रिकेट में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर भी जोर दिया और महिला एथलीटों और अधिकारियों का समर्थन करने के लिए पीसीबी की प्रतिबद्धता को श्रेय दिया.
इम्तियाज 2008 में पीसीबी के महिला अंपायर पैनल में शामिल हुई थीं और 2010 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ अपनी बेटी कैनात के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से खेलों में अंपायरिंग के प्रति उनका जुनून और बढ़ गया. कैनात ने तब से पाकिस्तान के लिए 40 मैच खेले हैं, जिनमें 19 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.
Saleema Imtiaz ने कहा, ‘मेरा अपना सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना था. मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ अवसर मिले हैं, लेकिन उच्चतम स्तर पर अंपायरिंग करना हमेशा से मेरा अंतिम लक्ष्य रहा है’. बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय पैनल में इम्तियाज का पहला काम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच सोमवार से मुल्तान में शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अंपायरिंग करना होगा.