फ़िल्मी जगतमनोरंजन

Salman Khan को सोफे से उठने में हुई दिक्कत? वीडियो देख परेशान हुए फैंस, बोले- ‘हमारा क्रश बूढ़ा हो रहा’

फैंस Salman Khan की एक झलक को बेताब रहते हैं। वह जहां भी दिख जाएं फैंस तो क्या पपाराजी भी ‘भाई भाई’ कहकर चिल्लाने लगते हैं। हाल ही सलमान मुंबई में हुए गणेश चतुर्थी के इवेंट में नजर आए। फैंस एक्टर को देख एक्साइटेड हो गए। पर इस इवेंट से सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस चिंता में पड़ गए और वह एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वीडियो में सलमान को सोफा सीट से उठने में काफी स्ट्रगल करते हुए देखा गया।

Salman Khan टी-शर्ट और जीन्स में काफी हैंडसम लग रहे थे। यहां वह फैंस से मुखातिब हुए और साथ ही लोगों से अपील की कि वो इको-फ्रेंडली गणेश जी बनाएंगे, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। एक्टर ने लोगों को एंटरटेन भी किया और काफी डांस और मस्ती की। पर एक वीडियो ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी। वो सलमान की सेहत को लेकर चिंता में पड़ गए।

सोफा से उठने में मशक्कत, सलमान की हुई पसली की सर्जरी

वीडियो में 58 वर्षीय सलमान खान को सोफा से उठने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। यह देख फैंस को उनकी चिंता सताने लगी। मालूम हो कि सलमान की हाल ही पसली की सर्जरी हुई थी। इसके बावजूद वह इवेंट में पहुंचे, और अमृता फणडवीस ने भी इसके लिए सलमान खान शुक्रिया अदा किया। सर्जरी से सलमान अभी पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं, और यह उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था।

फैंस को सताई चिंता- गेट वेल सून भाई

वीडियो देख एक फैन ने लिखा है, ‘इसी प्रोग्राम में सुना कि भाई की तबीयत ठीक नहीं है, फिर भी वो प्रोग्राम में आए। एक और कमेंट है, ‘सलमान खान की पसली में अभी भी गंभीर चोट है, फिर भी जो बेवकूफ कुछ भी नहीं जानते, वो ऐसे टिप्पणी कर रहे हैं मानो वो अपनी लाइफ में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर हों।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘गेट वेल सून भाई।’

‘सिकंदर’ में दिखेंगे सलमान, ईद 2025 पर रिलीज

सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें, तो वह एआर मुरुगदॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। वह फिलहाल इसकी शूटिंग कर रहे हैं, और जल्दी ही हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स शूट करते नजर आएंगे। यह फिल्म ईद 2025 में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button