चुचैला कलां में SBI की खुली मिनी ब्रांच, यहां ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं
CNB News Chuchaila kalan : गुरुवार को कस्बे में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के निकट एसबीआई की मिनी ब्रांच (CSP) का शुभारंभ किया गया। कस्बे में मिनी ब्रांच खुलने से स्थानीय ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा। ग्राहकों को अब सीबीआई की सुविधाओं के लिए दौड़ना नही पड़ेगा।
कस्बे में एसबीआई की ब्रांच नही होने से ग्राहकों को धनौरा शहर की दौड़ लगानी पड़ती थी। गुरुवार को एसबीआई के ब्रांच मैनेजर शेख मोहम्मद उमर व प्रथमा बैंक चुचैला कलां के शाखा मैनेजर विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से कस्बे में SBI की मिनी ब्रांच (CSP) का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान शेख मोहम्मद उमर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मिनी ब्रांच खुलने से ग्राहकों को राशि जमा करने व निकालने में सुविधा होगी। मिनी ब्रांच खुलने से मूल बैंकों में लगने वाली भीड़ से भी निजात मिलेगी। फील्ड ऑफिसर वीर सिंह ने मिनी ब्रांच में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, रिजवान चौधरी, इरफान चौधरी, फैज़ान कुरैशी, हाजी मुमताज, शुऐब अहमद, हकीम असलूब, डा. खचेड़ू सिंह, छोटू, आशू अंसारी, फिरोज अहमद आदि मौजूद रहे।