अमरोहाउत्तर प्रदेश

हार देख कर जिलों के दौरे पर निकले सीएम योगी : आमिर रजा विधानसभा अध्यक्ष सपा

गांव गांव, घर घर सपा की झंडी लगाओ अभियान के तहत सोमवार को अमरोहा जिले की मंडी धनौरा विधानसभा के अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने फंदेड़ी सादात समेत कई गांवों में घरों पर सपा की झंडी लगाई और लोगों को सपा की नीतियों को बताते हुए पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।

Amroha News : समाजवादी पार्टी के गांव गांव, घर घर सपा की झंडी लगाओ अभियान के तहत सोमवार को अमरोहा जिले की मंडी धनौरा विधानसभा के अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने फंदेड़ी सादात समेत कई गांवों में घरों पर सपा की झंडी लगाई और लोगों को सपा की नीतियों को बताते हुए पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।

समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में यूपी की जनता भाजपा का सूपड़ा साफ कर देंगी। जनता इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का इरादा कर चुकी है। हर रोज गांव गांव और शहरों में सपा का कारवां बढ़ता जा रहा है। भाजपा छोड़कर लोग सपा ज्वाइन कर रहे है। इसलिए सीएम योगी साढ़े चार साल बाद बंगले से बाहर निकल कर जिलेवार जनता के बीच पहुंच रहे है। लेकिन अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नही हैं।

आमिर रजा जैदी ने कहा कि लोग भाजपा की जाति धर्म की राजनीति को समझ चुके है वें विकास की सरकार चाहते है। अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में कराए गए विकास कार्यो को अब हर कोई याद कर रहा है। जनता ने भी मन बना लिया है कि वें सपा को ही वोट देकर भाजपा सरकार का तख्तापलट करेंगे

इस दौरान धनौरा 39 विधानसभा से सपा से टिकट मांग रहे राधेलाल रघुवंशी, मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड के जिला उपाध्यक्ष मो मुत्तकी उर्फ अतहर जैदी, हसन रजा, पूर्व प्रधान एजाज हैदर, मास्टर जहूर मलिक, यासीन सैफी, फरमान हैदर, जीशान हैदर, मंगलू, रईस मंसूरी, जावेद असगर, पन्जेतन, मीसम, शुऐब, मो अली, नवाब बबलू, हुसैन अब्बास आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button