कानपुर: होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नाबालिग लड़की समेत चार महिलाएं पकड़ी गईं
कानपुर में कल्याणपुर महिला तिराहे के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मौके से एक नाबालिग समेत चार युवतियों और एक ग्राहक को पकड़ा गया। होटल के मैनेजर पर सेक्स रैकेट संचालित करने का आरोप है।
महिला होटल तिराहे के पास स्काई व्यू नाम का होटल है। इलाकाई लोगों की होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत पर कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने भारी फोर्स के साथ दबिश दी। पुलिस टीम को देख होटल में हड़कंप मच गया। मौके से पुलिस ने एक नाबालिग समेत अनम, रेनू, नेहा, शबनम को अनैतिक कार्यों में लिप्त पाया। मौके का फायदा उठाकर होटल मैनेज रितिक पाल भाग निकला। पुलिस ने नौबस्ता निवासी कृष्णा नाम के ग्राहक को भी पड़ा। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि होटल में मैनेजर सेक्स रैकेट को संचालित कर रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने होटल की द्वार समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की हैं।
काम देने के बहाने नाबालिग को होटल था बुलाया: पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह पहली बार होटल में आई है। होटल मैनेजर ने उसे अच्छा काम देने का लालच देकर बुलाया था। पुलिस ने नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया है।
पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया अभ्यर्थी धरा गया: मौके पर पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी को भी पकड़ा है। अभ्यर्थी एक दरोगा का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है हालांकि अभ्यर्थी ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में आने की बात कही है।