अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Haridwar Murder: नशे के विवाद में दोस्त ने की थी शफीक की हत्या, शव को कूड़े में छिपाकर हो गया था गांव से फरार

हरिद्वार। Haridwar Murder: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डजा कुतुबपुर में सड़क पर मिले शव मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मृतक का दोस्त है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डजा में सड़क के किनारे सदिग्ध अवस्था में एक पुरुष का शव सड़ी गली अवस्था में 13 अप्रैल को बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त शफीक पुत्र जमिल निवासी खण्डजा कुतुबपुर के रूप में हुई थी। मामले की जांच करने पर सादिक पुत्र कल्लू निवासी खंडण्जा कुतुबपुर का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे लक्सरी रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह टेम्पो चलाकर अपना गुजारा करता है और नशे का आदि है। 25 मार्च को शाम के समय वह शफीक के साथ शराब लेने जा रहा था। शफीक उससे स्मैक पीने की बात कर रहा था, जबकि वह शराब पीना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी। बहस इतनी बढ़ी की आरोपित ने शफीक की गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के पश्चात शव को कचरे की ढेर में छिपा दिया।

Related Articles

Back to top button