हाथी छोड़ साईकिल पर सवार हुए बसपा नेता शमीम सैफी
शमीम अहमद सैफी लंबे अरसे से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े थे लेकिन पार्टी हाशिये पर खिसकता देख शनिवार को वह भी सपाई हो गए। बसपा छोड़ कर सपा में आये सपा प्रत्याशी विवेक सिंह के पिता वीर सिंह एडवोकेट ने उनको पार्टी में शामिल कराया
Amroha News : करीब दो दशक से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े रहे मंडी धनौरा शहर निवासी बसपा नेता व पूर्व जिला प्रभारी शमीम अहमद सैफी शनिवार को बसपा को छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह एडवोकेट ने उनके घर पहुंच कर पार्टी में शामिल कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है। सपा की पूर्व सरकार में प्रदेश में हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के रिकॉर्ड कार्य हुए। तत्कालीन सपा सरकार ने छात्रों को लैपटॉप वितरण किया तो बुजुर्गों को पेंशन, युवाओं को रोजगार और हर वर्ग के व्यक्ति का ख्याल रखते हुए बिजली पानी सड़क सहित आमजन सुविधाएं मुहैया कराई।
अब की बार 2022 में गठबंधन की यूपी में ऐतिहासिक जीत होगी। पश्चिम ही नही पूर्व, मध्य अवध में भी गठबंधन का परचम लहराएगा। इस दौरान पूर्व सपा जिलाध्यक्ष विजयपाल सैनी, डा. इस्माईल सैफी, डा. शौकत अली, नगराध्यक्ष डा. अनीस मलिक, राशिद इकरा, मनव्वर अली आदि मौजूद रहे।