अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

‘सिपाही से था अफेयर, इसलिए मार दिया…’, पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर पति ने लगा ली फांसी

इटावा: जिले के सैफई में रविवार की रात पत‍ि ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी. इसके बाद अपनी जान दे दी. मरने से पहले पत‍ि ने एक वीड‍ियो भी बनाया, ज‍िसे उसने अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा. इस वीड‍ियो में उसने पत्नी की हत्‍या की बात बताते हुए, घटना की वजह भी बताई. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है.

मामला सैफई क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख का है.अवनीश उर्फ मनोज यादव ट्रक चालक था.उसकी 2015 में सोनम यादव के साथ शादी हुई थी, जिसके एक सात वर्ष का बेटा भी है. मनोज और सोनम में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. पति को पत्नी पर शक था, कि उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इस शक में मनोज ने सोनम की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी मौत के गले लगा लिया.

मनोज ने आत्‍महत्‍या से पहले एक वीड‍ियो बनाकर अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा था. ज‍िसमें उसने अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को न‍िर्दोष बताते हुए, पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे ज‍िम्‍मेदार ठहराया. बताया जा रहा युवक पुलिस में कांस्टेबल है.

पर‍िजनों की सूचना पर पुल‍िस और फॉरेंस‍िक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्‍जे में ल‍िया. आत्‍महत्‍या से पहले शख्‍स ने एक वीड‍ियो बनाकर अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा था. ज‍िसमें अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को न‍िर्दोष बताते हुए पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे ज‍िम्‍मेदार ठहराया. पुल‍िस ने कहा, क‍ि मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button