अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Seema Haider और सचिन मीणा को कोर्ट से झटका… अब भारत आ सकते हैं गुलाम हैदर!

पानीपत : बहुचर्चित पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर(Seema Haider) के साथ उनके भारतीय पति सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने कोर्ट में उनकी शादी के खिलाफ याचिका लगाई है, जिस पर कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए दोनों के साथ शादी कराने वाले पंडित को भी कोर्ट में तलब कर लिया है.

सीमा हैदर, सचिन मीणा कोर्ट में तलब

अदालत में याचिका लगाने वाले वकील मोमिन मलिक का कहना है कि सीमा हैदर(Seema Haider) के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को इंसाफ दिलाया जाएगा और सीमा हैदर के बच्चों को उनके पिता की कस्टडी दिलवाई जाएगी. आपको बता दें कि पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर,सचिन मीणा और उनकी शादी कराने वाले पंडित समेत बारात में शामिल होने वाले सभी के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने अब नोटिस जारी करते हुए 27 मई 2024 को उन्हें तलब किया है. अब सीमा हैदर(Seema Haider), सचिन मीणा और उनकी शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. अगर वे ऐसा नहीं करते तो पूरे मामले में अदालत में एकतरफा सुनवाई होगी.

शादी से जुड़े सवालों का देना होगा जवाब

याचिका लगाने वाले वकील मोमिन मलिक ने आगे कहा कि सीमा हैदर(Seema Haider) और सचिन मीणा को अदालत के सामने बताना पड़ेगा कि उनकी शादी कहां पर हुई थी, किन लोगों के सामने उनकी शादी हुई थी, साथ ही उन्होंने किस आधार पर शादी की थी. मोमिन मलिक का दावा है कि सीमा बिना तलाक के शादी करके सचिन मीणा के साथ रह रही है.ऐसे में वे सीमा हैदर को सज़ा दिलवा कर रहेंगे और गुलाम हैदर को इंसाफ दिलाकर रहेंगे.साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पैसों के लालच में पंडित ने सीमा हैदर के फेरे करवाए हैं. ऐसे में उसके खिलाफ भी याचिका लगाई गई है. आपको बता दें कि सीमा हैदर(Seema Haider) अपने बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते सचिन मीणा की मदद से भारत आ गई थी जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button