दुनिया

सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट ने बैंकॉक में की इमरजेंसी लैंडिंग, एक की मौत; 30 घायल

नई दिल्‍ली. लंदन से सिंगापुर जा रहे एक विमान की मंगलवार को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस हादसे में एक शख्‍स की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए. मौत की पुष्टि सिंगापुर एयरलाइंस की तरफ से की गई. एयरलाइंस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘उड़ान संख्या SQ321 ने सोमवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और सिंगापुर की ओर जा रही थी. इस एयरलाइंस को रास्ते में “गंभीर अशांति (turbulence) का सामना करना पड़ा”. विमान को बैंकॉक के सुवर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया, जहां यह विमान मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे (स्थानीय समय) उतरा. विमान – बोइंग 777-300 ईआर – में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे’

मरने वाले यात्री के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, एयरलाइन ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोइंग में यात्री घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. हमारी प्राथमिकता सभी यात्रियों और चालक दल को विमान में हर संभव सहायता प्रदान करना है. हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और आवश्यक अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए बैंकॉक में एक टीम भेज रहे हैं.”

Related Articles

Back to top button