अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

देसी शराब के 45 पव्वों सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

CNB News : थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर देसी शराब के 45 पव्वों सहित तस्कर को धरदबोचा। आरोपी को पुलिस ने चालान कर अदालत के समक्ष पेश किया।

थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी संख्या में देसी शराब के पव्वों के साथ गजरौला चांदपुर रोड पर चुचैला कलां स्थित शिव मंदिर के निकट खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में वहां खड़े व्यक्ति को धरदबोचा।

साथ मे पुलिस को उसके पास एक बोरा भी मिला, जिसमे देसी शराब के 45 पव्वे भरे हुए थे। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम करन सिंह पुत्र खचेड़ू सिंह निवासी चुचैला कलां बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर अदालत के समक्ष पेश किया।

Related Articles

Back to top button