अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली: फौजी ने पत्नी की उंगलियों पर चला दी सिलाई मशीन, हैरान कर देगी वजह

बरेली में बाहर वाली के चक्कर में एक फौजी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसने उसकी अंगुलियों को सिलाई मशीन से सिल डाला। बाद में उसके भाई को फोन कर उसकी लाश को उठा ले जाने की बात कही। विवाहिता ने घटना की रिपोर्ट अपने पति और सास के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव की नीलम कुमारी का विवाह 23 अप्रैल 2021 को तुमड़िया गांव के मुकेश कुमार के साथ हुआ था। मुकेश कुमार असम के 281 यूनिट फील्ड असम हाथी गेट जिला उदयपुर में नायक के पद पर तैनात है। वह अपने परिवार के साथ कस्बे के गंगवार कॉलोनी में रहता है। दंपति को एक पुत्र अभिधन्न आठ माह है।

उसकी पत्नी का आरोप है कि पति(फौजी) का दूसरी महिला से अवैध संबंध है। इस कारण वह उसे जान से मार कर उससे शादी करना चाहता है। इसमें उसकी मां ऊषा देवी भी बेटे का साथ देती है। वह 12 मई को छुट्टी लेकर घर आया है। आरोप है कि 21 मई की रात एक बजे पति ने उसे जान से मारने की नियत से उसके ऊपर धारदार छुरी से हमला कर दिया। जिससे उसके बाएं हाथ की कलाई कट गयी। इसके बाद महिला के दोनों हाथों की अंगुलियों को सिलाई मशीन से सिल दिया। बाद में उसने महिला को जमीन पर पटक कर मारपीट की। महिला के बेहोश होने पर उसके भाई लोकेश को फोन कर कहा कि तेरी बहन को मार दिया है। अब उसकी लाश को आकर ले जाओ। सूचना मिलने पर महिला का भाई अपनी पत्नी किरन के साथ पहुंचा तो उससे भी धमकाया। घटना की रिपोर्ट नीलम ने पति मुकेश और सास ऊषा देवी के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया है।

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश

बरेली में दरवाजे पर खड़ी युवती से छेड़छाड़ कर पड़ोसी ने घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की। उसके खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बारादरी क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला चांद मियां उसे देखकर आए दिन अश्लील हरकतें करता है। 13 मई को वह दरवाजे पर खड़ी थी तो अचानक चांद मियां वहां आ गया।

Related Articles

Back to top button