अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Murder: कोई देख रहा है! मां ने अपनी ही दो मासूम बच्चियों की चाकू से गोदकर की हत्या, खुद भी सुसाइड की कोशिश

महाराजगंजः Murder: जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. निचलौल थाना क्षेत्र में मां ने अपनी 5 और 2 साल की दोनों बेटियों की चाकू से बेहरमी से हत्या कर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. महिला का पति और अन्य परिजन दूसरे शहर में रहते हैं. महिला अपनी दो बेटियों और भांजी के साथ गांव में रहती थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, घायल महिला को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट भी मिला है.

जानकारी के मुताबिक, निचलौल नगर के घोड़ाहवा वार्ड निवासी अमन विश्वकर्मा की पत्नी साक्षी अपनी दो बच्चियों और एक भांजी के साथ घर में रहती थी. बुधवार दोपहर करीब 4 बजे भांजी शिखा स्कूल से पढ़कर जब वापस लौटी तो दरवाजा बंद था. इसके बाद उनके शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो घर में साक्षी, बेटी आरोही और अपेक्षा जमीन पर खून से लथपथ पर पड़ी थी. जिसे देख चीख पुकार मच गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि घायल साक्षी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर सीओ निचलौल और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में साक्षी ने घटना के बारे में लिखा है. इसके साथ उसने लिखा है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है. इसमें मेरे किसी परिवार के सदस्य को परेशान न किया जाए.

जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा तथा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना के बाद मोहल्ले में चीख पुकार मची हुई है. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने महिला ने अपनी दोनों बेटियों की चाकू से रेत कर हत्या कर दी है. इसके साथ ही खुद पर भी चाकू से जानलेवा हमला किया. महिला को गंभीर रूप से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button