अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

थाने में बेटे ने केरोसिन डालकर मां को जिंदा जलाया, 70% झुलसी; VIDEO में चीखती नजर आई महिला

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के खैर थाने में युवक ने अपनी ही मां को आग के हवाले कर दिया है. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें महिला का बेटा ही आग लगाते दिख रहा है. एसएसपी संजीव सुमन ने महिला की मौत की पुष्टि कर दी है.

इससे पहले खैर थाने में सुनवाई नहीं होने पर परेशान महिला ने थाने परिसर में केरोसिन डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. इस दौरान महिला के बेटे ने ही उसे आग के हवाले कर दिया. महिला भीषण आग की लपटों में जूझती रही. बाद में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई. महिला खैर इलाके के ही गांव दरकन नगरिया की रहने वाली है. पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने महिला के बेटे पर ही आग लगाने का आरोप लगाया है. और खैर पुलिस ने महिला के पुत्र को मौके से हिरासत में ले लिया.

बताया जा रहा है कि, महिला फरियाद लेकर थाना खैर पहुंची थी. वहां सुनवाई नहीं होने पर हेमलता ने आत्मघाती कदम उठा लिया. खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया, हालांकि पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. महिला के आग लगने का लाइव वीडियो सामने आया है, गंभीर हालत महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

महिला के भाई चंद्र मोहन ने बताया कि उसकी बहन विधवा है. उसके साथ चंद्रभान, मुकेश और उनके लड़कों ने मारपीट की थी. जिसकी एफआईआर कराने खैर थाने में आए थे. लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुआ. दूसरे दिन हमारे पशु खोले ले गए. बहन के साथ फिर मारपीट की. वही, हेमलता को थाने में दो-तीन बार चक्कर लगवाए गए. घटना को लेकर हेमलता पर समझौते का दबाव बनाया गया. मंगलवार को समझौता के लिए बुलाया गया था. महिला के भाई ने आरोप लगाया कि, थाने में ही चंद्रभान हेमलता को धमकी देने लगा और कहा कि, मैं यही थाने में आग लगा दूंगा. जिसके बाद चंद्रभान ने थाने में ही महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. चंद्रभान भी महिला को समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था.

वहीं, इस मामले में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि, महिला के पति की मौत हो चुकी है और पति के बड़े भाई से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. मकान के एक हिस्से में मां और उसका बेटा रहता है. उसको खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस मामले में पहले मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, हेमलता के भाई ने चंद्रभान पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का मानना है कि, विपक्ष को फंसाने के लिए बेटे ने मां को आग लगाई है. ताकि पुलिस पर दबाव बना सकें. वहीं पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है.

Related Articles

Back to top button